पंजाब के बीजेपी नेता ने उत्तराखंड में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के पूर्व निजी सचिव के साथ साथ 7 लोगों पर ठगी का आरोप लगाया है जिसके चलते देहरादून कोतवाली ने मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। बता दें की आरोप है कि पंजाब के भाजपा नेता और उसके साथियों को सचिवालय में सरकारी टेंडर दिलाने और दवा सप्लाई के काम का झांसा देकर करोड़ों रुपए की ठगी की गई। भाजपा नेता की तहरीर के आधार पर पुलिस ने नगर कोतवाली में पूर्व निजी सचिव सहित 7 लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको मिली जानकारी के मुताबिक बता दें की पंजाब के पटियाला जिले के भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संजीव कुमार ने शिकायत दर्ज कराई कि उनकी मुलाकात पिछले साल उत्तराखंड के मुख्यमंत्री कार्यालय में उनके निजी सचिव प्रकाश चंद उपाध्याय से हुई थी। मुलाकात के बाद जिला अध्यक्ष और निजी सचिव में दोस्ती हो गई इस दौरान प्रकाश चंद उपाध्याय ने संजीव कुमार को कहा कि वह उन्हें कई तरह के सरकारी काम दिला सकते हैं। लेकिन इसके लिए अन्य लोगों की जरूरत पड़ेगी।
वहीं संजीव कुमार का कहना है कि उन्होंने प्रकाश चंद उपाध्याय की बात पर विश्वास कर लिया अपने कारोबारी दोस्तों से संपर्क किया, जिनकी कुछ दवा सप्लाई और निर्माण संबंधित फर्म थीं। कुछ दिनों बाद प्रकाश चंद उपाध्याय ने संजीव कुमार और उसके साथियों से अलग-अलग कामों के लिए अलग-अलग तारीखों में 3 करोड़ 42 लाख रुपए लिए। संजीव कुमार का आरोप है कि कभी सचिवालय के पास लिए रुपए लिए गए, तो कभी विधानसभा के पास रकम ली गई।
संजीव कुमार द्वारा 3 करोड़ 42 लाख कीरकम देने के बाद दोनों में विधानसभा और सचिवालय में मुलाकात होती रही। मुलाकात के दौरान प्रकाश चंद उपाध्याय के पास कामों से संबंधित फाइलें रहती थीं। आरोप है कि हर मुलाकात में प्रकाश चंद उपाध्याय कहता था कि फाइलों पर कुछ हस्ताक्षर की जरूरत है और आपका काम हो जाएगा। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कुछ काम नहीं हुआ। इस पर जब संजीव कुमार ने अपने पैसे वापस मांगे, तो प्रकाश चंद उपाध्याय ने मार्च में देने का वादा किया था। लेकिन मार्च में पैसे नहीं दिए गए।
बता दें संजीव कुमार का आरोप है कि पिछले महीने प्रकाश चंद उपाध्याय ने उन्हें और उनके साथियों को घर बुलाया। घर बुलाकर 30 लाख रुपए का चेक दिया ये चेक उनके नौकर शाहरुख के नाम था। इस चेक को जब बैंक में जमा किया तो वह बाउंस हो गया।
वहीं संजीव कुमार ने पूरा मामला मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को बताया मुख्यमंत्री ने एसएसपी को कार्रवाई के निर्देश दिए थे। एसपी सिटी सरिता डोभाल ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर प्रकाश चंद उपाध्याय सहित सौरभ शर्मा उनकी पत्नी नंदिनी, महेश, रौनक, अमित लंबा और शाहरुख खान के खिलाफ नगर कोतवाली में मुकदमा पंजीकृत कर पुलिस मामले की जांच कर रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना