आदिल सिद्दकी / जसपुर/ ख़बर पड़ताल
जसपुर। शहर के नादेही शुगर मिल का बीती 15 नवंबर को पेराई सत्र शुरू कर दिया गया था, जिसमे प्रदेश के गन्ना मंत्री स्वामी यतीश्वरानंद भी पहुचे थे लेकिन पेराई सत्र के कई दिन बीत जाने के बाद भी अभी तक शुगर मिल नही चल पाई है जिसके कारण किसान भी परेशान है। इसी बात को लेकर विधायक आदेश चौहान नादेही शुगर मिल पहुचे ओर चीनी मिल अधिकारियों पर फटकार भी लगाई।
विधायक आदेश चौहान का आरोप है हर वर्ष सरकार से करोड़ो रुपए मिल के मेंटिनेंस के लिए आता है लेकिन उसके बाद भी समय पर न ही मिल का मेंटिनेंस हो पाता है और ना ही समय से मिल पेराइ शुरू की जाती है 15 तारीख में मिल की पेराई शुरू की गई लेकिन रोज आज कल आज कल करके किसानों को टाला जा रहा है ओर आज जब मिल में आकर देखा गया तो अभी भी फेक्ट्री खुली पड़ी है और बाहर किसानों के ट्रैक्टरों की लंबी लंबी लाइने लगी है जिससे किसानों को बेहद परेशानी हो रही है। वही विधायक के आरोपो के बाद मिल के चीफ इंजीनियर का कहना की फेक्ट्री के पास बगास नही है जिसके कारण फेक्ट्री चलाने में देरी हो रही है और वही घोटाले की बात को लेकर चीफ इंजीनियर ने सारे आरोप निराधार बताए है।