रुद्रपुर। बीते रोज नैनीताल हाइवे पर हुए सड़क हादसे में एलआईयू इंस्पेक्टर पर पीड़ित परिवार के द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। एलआईयू इंस्पेक्टर देवेंद्र नेगी पर आईपीसी की धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
बताते चलें गत दिवस नैनीताल हाइवे पर एलआईयू इंस्पेक्टर देवेंद्र नेगी की निजी कार स्विफ्ट से एक युवक का एक्सीडेंट हो गया था। जिसके बाद अस्पताल लाते समय युवक ने दम तोड़ दिया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूरा दिन एलआईयू इंस्पेक्टर पर कार्यवाही को लेकर बवाल होता रहा, जिसके बाद देर शाम मृतक के शव को जिला अस्पताल से पोस्टमार्टम हाउस लाया गया। वहीं पीड़ित परिवार द्वारा सिडकुल चौकी में तहरीर दी गई थी, जिसके आधार पर एलआईयू इंस्पेक्टर देवेंद्र नेगी के खिलाफ आईपीसी की धारा 279 व 304 ए के तहत मुकदमा पंजीकृत कर दिया गया है।
ब्रेकिंग: सड़क हादसा मामले में LIU इंस्पेक्टर पर मुकदमा दर्ज
RELATED ARTICLES