रुद्रपुर: बगवाड़ा गांव के समाजसेवी स्वर्गीय माना सिंह की स्मृति में विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें श्रमजीवी पत्रकार यूनियन ने सहयोग किया और 50 यूनिट युवाओं ने रक्तदान किया।
रक्तदान शिविर का शुभारंभ विधायक शिव अरोरा और समाजसेवी के पौत्र अमनदीप सिंह विर्क द्वारा फीता काटकर किया। इस दौरान यु वाओं ने बढ़चढ़ कर रक्तदान शिविर में हिस्सा लिया और 50 से अधि क रक्तदान किया। विधायक अरोरा ने कहा कि जिस प्रकार समाज सेवी स्वर्गीय माना सिंह ने गांव के विकास के लिए अहम भूमिका नि भाई और खेती से किसानों को जोड़ा। उनकी स्मृति में लगाएं गए र क्तदान शिविर के माध्यम से तमाम जिंदगियों को बचाया जा सकता है,क्योकि रक्त की एक बूंद जिंदगी बचा भी सकती है और नहीं मिल ने पर इंसानी जिंदगी पर खतरा मडरा भी सकता है। उन्होंने इस प्र कार के आयोजनों को हरसंभव सहयोग देने का आहवान किया। इस मौके पर जिलाध्यक्ष राजीव चावला,कंचन वर्मा,किरन सिंह विर्क,पूर्व प्रधान परविंदर सिंह,मनराज सिंह,अनिल सक्सेना,संदीप तिवारी,सा हिल पांडे,मनीष तिवारी,सुनील सिंह आदि मौजूद रहे।