भाजपा और कांग्रेस दलित विरोधी – आसिम..
रिपोर्ट – रफी खान / ख़बर पड़ताल
काशीपुर। राईका सुखीढांग में अनुसूचित जाति भोजन माता की नियुक्ति को लेकर हुए बखेड़े पर बवाल अब राजनीतिज्ञ रूप ओढ़ चुका है मामले में जहां जांच समिति जांच में जुट गई है तो वहीं बसपा नेता ने दलित उत्पीडन की बात कहते हुए इसपर कढ़ा एतराज जताया है।
गौरतलब रहे कि चंपावत स्थित राईका सुखीढांग के एक विद्यालय में अनुसूचित जाति की भोजन माता के बने हाथ का खाना बच्चो को खिलाने पर कुछ अभिभावको ने विरोध दर्ज करते हुए भोजन माता की नियुक्ति पर सवाल उठाए थे जिसके बाद स्कूल के अधिकतर बच्चों ने भोजन माता के बने हाथ से खाना खाने से गुरेज किया, इस मामले को लेकर जहां अब उच्च अधिकारी जांच में जुट गए हैं तो वहीं यह मामला सुर्खियों में आने के बाद राजनीतिक रूप ले चुका है।
जसपुर विधानसभा के कद्दावर नेताओं में शुमार दलितों के लिए हमेशा आवाज उठाने वाले बसपा नेता मुहम्मद आसिम ने उक्त मामले में कड़ा एतराज जताते हुए इस को भारतीय जनता पार्टी की सोची समझी साजिश करार दिया उन्होंने कहा कि प्रदेश में बीजेपी और कांग्रेस जहां दलितों का रोना रोकर,और दलितों के यहां खाना खाने का ढोंग कर दोगली राजनीति कर रही है तो वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस हो या बीजेपी दोनों ही पार्टियां दलितों का उत्पीड़न करने से बाज नहीं आ रही है उन्होंने कहा कि बहुजन समाज पार्टी इस तरह के अत्याचार को बर्दाश्त नहीं करेगी यदि दलित उत्पीडन नहीं रोका गया तो सड़कों पर बिगुल फूंका जाएगा, उन्होंने कहा कि इस मामले पर गहरी नजर रखी जा रही है यदि भोजन माता के साथ इंसाफ नहीं हुआ तो बहुजन समाज पार्टी इस मामले को सड़कों पर उठाएगी।