अगर आपका कोई रिश्तेदार या बहुत करीबी के मरने की सूचना आपको मिले तो आपका किया रिएक्शन होगा। शायद आप शोक मनाएंगे और आप विलाप भी करेंगे लेकिन फिर आपको पता चले की ये सब एक प्रैंक है तो क्या आपके मन मे उस समय किया आएगा, यही की ऐसे कैसे कोई किसी के जज्बात के साथ खेल सकता है। लेकिन ऐसा हुआ है। बता दें की फैमिली को उसकी गलती का अहसास दिलाने के कई तरीके हो सकते हैं। लेकिन एक पिता ने जो कुछ भी किया, उसके बारे में जानकर दुनिया दंग रह गई। बता दें की 45 साल के इस व्यक्ति ने न सिर्फ मरने का नाटक किया, बल्कि सोशल मीडिया पर अपनी मौत की झूठी खबर भी फैलाई। अब आप सोचेंगे कि आखिर ऐसी क्या बात हुई, जो इस शख्स ने इतना अजीबोगरीब कदम उठा लिया।
मिली जानकारी के अनुसार, आपको बता दें की डेविड बॉर्टन बेल्जियम के रहने वाले हैं उन्होंने कहा, ‘रिश्तेदारों ने अक्सर मेरी भावनाओं को ठेस पहुंचाया। गेटटुगेदर में बुलाना बंद कर दिया। हम सभी अलग-थलग पड़ गए.’ शख्स का कहना है कि वह यह देखना चाहता था कि अगर वह इस दुनिया में नहीं रहा, तो रिश्तेदारों का क्या हाल होगा। उसकी मौत पर कैसे रिएक्ट करेंगे? यही वजह है कि फैमिली को सबक सिखाने के लिए डेविड ने मजबूरी में यह प्रैंक किया।
बता दें की 45 वर्षीय डेविड के इस प्रैंक में उनकी बेटी और पत्नी ने भी साथ दिया बेटी ने ही सोशल मीडिया पर अपने पिता की मौत की झूठी खबर पोस्ट की थी। उसने फर्जी फ्यूनरल वाले दिन लिखा, ‘आपकी आत्मा को शांति मिले डैडी ये जिंदगी इतनी निर्दयी क्यों है? मैं आपको कभी भुला नहीं पाऊंगी.’ लड़की ने आगे लिखा, आप बहुत जल्द नाना बनने वाले थे। हे ईश्वर मेरे डैडी ही क्यों हम आपसे बहुत प्यार करते हैं आपको कभी भूल नहीं पाएंगे।
बता दें की डेविड ने टिकटॉक पर अपनी फर्जी फ्यूनरल से जुड़ा एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें एक ताबूत नजर आता है। रिश्तेदारों और फ्यूनरल में शामिल अन्य लोगों को लगा कि उसमें डेविड की बॉडी है, लेकिन असल में ताबूत खाली था। बता दें की एक वीडियो भी वायरल हो रहा है जिसमे घरवाले फूट-फूट कर रो रहे हैं, तभी फिल्मी स्टाइल में हेलिकॉप्टर से डेविड की एंट्री होती है। इसके बाद घरवाले उन्हें सही सलामत देखकर गले लगाकर रो पड़ते हैं।
बता दें की शख्स का कहना है कि वह यह बताना चाहता था कि किसी से मिलने के लिए उसके मरने का इंतजार नहीं करना चाहिए। डेविड अपने भाई और बहनों की बात कर रहे थे। इस शख्स ने ऐसा प्रैंक रिश्तेदारों को केवल यह समझाने के लिए किया था कि संपर्क में बने रहने का महत्व क्या होता है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना