युवा संत बागेश्वर बाबा वाले बाबा पंडित धीरेंद्र शास्त्री हमेशा से ही कई बार किसी विवाद में आ जातें हैं तो कभी किसी के निशाने पर बता दें की पंडित धीरेंद्र शास्त्री पर शुरू से ही हमलावर रहे बिहार के मंत्री तेज प्रताप यादव ने एक बार फिर विवादित बयान दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें की तेज प्रताप यादव ने कहा, ”बागेश्वर बाबा रोज माफी मांगने के लिए अपना आदमी भेज रहा है, 10 दिन से भेज रहा है। वो तो डरपोका है, देशद्रोही है। देश तोड़ रहा है…हिन्दू-मुसलमान को लड़वा रहा है ऊ..। देश का जो माहौल बना रहे हैं ये बाबा लोग, आप लोग देख रहे हैं कि देश को तोड़ने के लिए ये लोग आए हैं, जोड़ने के लिए नहीं आए हैं”
आपको बता दें कि बागेश्वर धाम के आचार्य धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री राजधानी पटना से सटे नौबतपुर में इसी 15 मई से हनुमंत चर्चा करेंगे। वे यहां भक्तों के मन की बात बताने के लिए अपना दिव्य दरबार भी लगाएंगे। बाबा का कहना है कि उन्हें राजनीति से कोई मतलब नहीं है। वे सभी के हैं। तेज प्रताप यादव बागेश्वर बाबा का कार्यक्रम तय होने के बाद से ही उन पर हमलावर है, यहांं तक कि तेज प्रताप ने यह भी कह था, अगर वे यहां हिंदू-मुस्लिम करने आए हैं तो मैं खुद उन्हें पटना एयरपोर्ट पर रोकने जाऊंगा, बता दें की भाजपा भी तेज प्रताप समेत कई सत्ताधारी नेताओं के बाबा बागेश्वर पर दिए बयानों पर कड़ी प्रतिक्रिया देते हुए खुद को बाबा बागेश्वर के समर्थक के रूप में दिखा रही है। साथ ही भाजपा बाबा बागेश्वर बाबा को लेकर हो रहे विरोध को हिंंदू विरोधी अभियान के रूप में प्रोजेक्ट कर बिहार की नीतीश सरकार को घेरने में जुटी हुई है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना