रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
बड़ी खबर आपको बता दें की कांग्रेस के नेताओं का बयान लगातार सामने आ रहें है एक कांग्रेसी नेता द्वारा माता सीता के चरित्र पर और भगवान राम को लेकर अपत्तिजनक टिप्पड़ी करने के बाद अब एक और नेता का बयान रामनवमी और हनुमान जयंती को लेकर सामने आया है आपको बता दें की शरद पवार के दल राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के नेता जितेंद्र आव्हाड ने विवादित बयान दिया। उन्होंने भारतीय त्योहारों पर सवाल खड़े किए। एनसीपी नेता ने कहा, लगता है देश में रामनवमी और हनुमान जयंती का त्योहार केवल दंगे भड़काने के लिए ही मनाई जाती है। आपको बता दें की वो आगे कहते हैं, दंगों की वजह से शहरों का माहौल बेहद जहरीला हो गया है। एनसीपी नेते इतने पर ही नहीं रुके। जितेंद्र आव्हाड ने कहा, आने वाले साल धार्मिक दंगों वाले होंगे।
आपको जानकारी के लिए बता दें की NCP नेता जितेंद्र आव्हाड के इस विवादित बयान से बवाल मचना तय है। ये बातें उन्होंने एनसीपी की एक जनसभा को संबोधित करते हुए कही। भाषण की क्लिप अब वायरल हो गई है। बता दें की आव्हाड के ये बयान देने के दौरान एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार भी मंच पर मौजूद थे।
आपको यह भी बता दें की NCP नेता जितेंद्र आव्हाड ने आगे अपने संबोधन में कहा की, ‘औरंगाबाद में दंगा हुआ। मेरा मतलब रामनवमी और हनुमान जयंती से है। क्या ये दोनों त्यौहार दंगों के लिए ही बने हैं? इन त्योहारों के दौरान शहरों में माहौल इतना खराब हो गया जैसा पहले कभी नहीं हुआ था। मुंबई शहर और उसके आसपास रहने वाले लोग जानते थे कि इसके पीछे कोई योजना है। नहीं तो साहेब (शरद पवार) के सामने कुछ कहने की मेरी हिम्मत नहीं होती। लेकिन, मेरा दृढ़ मत है कि आने वाला साल साम्प्रदायिक दंगों का साल है।’