रिपोर्टर- राकेश अरोड़ा
गदरपुर। क्षेत्र के ग्रामीण इलाके की रहने वाली 2 युवतियों के अपमानजनक पोस्टर छपवा कर बांटने से हड़कंप मच गया। जानकारी मिलते ही दोनों युवतियों ने बाजपुर के एक पूर्व प्रधान समेत कुल 3 लोगों के खिलाफ पुलिस को तहरीर सौंप कर कार्रवाई की मांग की। युवतियों का आरोप है कि तीनों आरोपियों ने शारीरिक संबंध बनाने का दबाव बनाया था जिसको इंकार करने पर पोस्टर के जरिए झूठी अफवाह फैलाई गई।
ब्लाक क्षेत्र के ग्राम नंदपुर में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब नजदीकी गांव की दो युवतियों के किसी ने अपमानजनक पम्पलेट बनाकर कई लोगों के घरों में डाल दिए। पोस्टर पर आपत्तिजनक टिप्पणी से गुस्साई दोनों युवती ग्रामीणों के साथ थाने पहुंची यहां उन्होंने थानाध्यक्ष राजेश पांडे से मुलाकात की। पीड़ित युवतियों ने बाजपुर के ग्राम मड़ैया हट्टू के पूर्व प्रधान अनूप सिंह, बचन सिंह, संजू सिंह के खिलाफ नामजद तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की। तहरीर में एक युवती द्वारा बताया गया कि 4 वर्ष पूर्व उसकी सगाई करन पुत्र चेतराम के साथ हिंदू रीति रिवाज के अनुसार तय हुई थी। जिसके कुछ दिनों बाद दोनों ने कोर्ट मैरिज कर ली थी। कोर्ट मैरिज के करीब 4 माह बाद करन की मौत हो गई। युवती का कहना है कि उसके पति करन ने एक जीवन बीमा पॉलिसी करा रखी थी। जिसका नॉमिनी उसको बनाया गया था। बीमा क्लेम की धनराशि दिलवाने के नाम पर आरोपी संजू ने उसे झांसा देकर अपने साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए मजबूर किया जिसमें उसका साथ पूर्व ग्राम प्रधान अनूप सिंह एवं बचन सिंह ने दिया था। आरोप है कि 1 महीने से तीनों लोग एक राय होकर शारीरिक शोषण करने के लिए लगातार दबाव बना रहे थे और तरह-तरह की फोन पर गाली गलौज कर रहे थे। पीड़िता का दावा है कि जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया तो उक्त लोगों ने संजू को दी गई पॉलिसी के दस्तावेजो में से उसका फोटो निकाल कर 9 अप्रैल 2023 की रात में उसी फोटो का दुरुपयोग कर सैकड़ों पंपलेट बनवा कर कई गांव में बटवा दिये। पम्पलेट में दोनों युवतियों को कॉल गर्ल दर्शाया गया है। पंपलेट में दोनों युवतियों का पता और मोबाइल नंबर तक डाल रखा है। पीड़ित युवतियों ने तीनों आरोपियों पर धमकियां देने, जाति सूचक शब्दों का प्रयोग करने और देख लेने की धमकी देने का भी आरोप लगाया। युवतियों ने पुलिस से तीनों आरोपियों के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई करने की मांग की। जब इस संबंध में थाना अध्यक्ष राजेश पांडे से संपर्क करने का प्रयास किया गया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका ।