उत्तराखंड: प्रदेश में एसटीएफ द्वारा बड़ी कार्रवाई की गई आपको बता दें की प्रदेश जल्द ही चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है आपको बता दें की जिसको लेकर सरकार और प्रशासन द्वारा सारी तैयारियां कर ली गई है बता दें की इन दिनों ठगी का खतरा भी बड़ जाता है फर्जी तरीके से लोगों को अपना शिकार बनाया जाता है आपको बता दें वो चारधाम यात्रा के लिए टिकट बुकिंग करते समय सावधान हो जाएं। एसटीएफ ने हेलीसेवा टिकट बुकिंग के नाम पर प्रयोग होने वाली आठ फर्जी वेबसाइट को बंद कराया है। वहीं पुलिस ने अपील की है कि बिना वेबसाइट का सत्यापन करे हेलीसेवा टिकट बुक न कराएं।
आपको जानकारी के लिए बता दें की आईआरसीटीसी की ओर से अपनी वेबसाइट को चारधाम हेलीसेवा की बुकिंग के लिए अधिकृत किया गया है। आप केवल इस लिंक पर क्लिक करें। www.heliyatra.irctc.co.in
और अगर कोई भी परेशानी होती है तो यहां शिकायत कर सकते हैं
-9456591505
-9412080875
– इन नंबरों पर जानकारी के साथ स्क्रीनशॉट भेज सकते हैं।
आपको जानकारी के लिए ये भी बता दें की एसटीएफ द्वारा ये वेबसाइट बंद कर दी गई है
1. https://www.helicopterticketbooking.in/
2. https://radheheliservices.online
3. https://kedarnathticketbooking.co.in/
4. https://heliyatrairtc.co.in/
5. https://kedarnathtravel.in/
6. https://instanthelibooking.in
7. https://kedarnathticketbooking.in/
8. https://kedarnathheliticketbooking.in/
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना