उधमसिंहनगर: एसएसपी मंजूनाथ टीसी के द्वारा जिले के काशीपुर हाईवे स्थित लाखों की ठगी में फंसे सामिया ग्रुप के मालिक एवं निदेशक पर शिकंजा कसते हुए एसआईटी का गठन किया गया है। जिसकी मॉनिटिरिंग के लिए एसपी सिटी सहित एक निरीक्षक व चार उपनिरीक्षक इस टीम में शामिल होगे। बता दें की एसआईटी ग्रुप के मुखियां द्वारा की गई ठगी के कितने मामलों सहित उनकी संपत्ति को भी चिन्हित करेगे। ताकि संपत्ति जब्तीकरण एवं ध्वस्तीकरण की कार्रवाई पुलिस कर सकें। इसके लिए एसएस पी ने अधीनस्थों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए है।
साथ ही आपको जानकारी के लिए बता दें की चर्चित रियल स्टेट के कारोबारी सामिया इंटरनेशनल बिल्डर्स प्राइवेट लिमिटेड के मालिक जमील ए खान और निदेशक सगीर अहमद खान पर लालकुंआ के रहने वाले मो.फरदीन खान,डा. फरहीन खान,फिरदौस खान,मोहम्मद सहजाद खान और मोहम्म द अरहम खान ने प्लांट के नाम पर 54लाख से अधिक की ठगी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा पंजीकृत करवाया था। मुकदमा दर्ज होने के बाद ही एसओजी और कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने गाजियाबाद से ग्रुप के निदेशक सगीर अहमद खान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था और ग्रुप के मुख्य आरोपी जमील ए खान की सरगर्मी से तालाश शुरू कर दी थी। वहीं ठगी प्रकरण में एक एसआईटी का गठन करने की बात एसएसपी द्वारा कही गई थी। आज मंगलवार को पत्रकार वार्ता में एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया कि जिस प्रकार लगातार सामिया ग्रुप के ठगी के शिकार लोग लगातार सामने आ रहे है। उसी को ध्यान में रखते हुए एसआईटी का गठन कर दिया गया है। जिसमें एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल जांच प्रकरण की मॉनिटिरिंग करेगे। इसके अलावा एसआईटी में कोतवाल विक्रम राठौर सहित दारोगा शामिल होगे। एसआईटी अपनी पड़ताल ग्रुप के शिकार लोगों की एक सूची बनाएंगी,ठगी की रकम का आंकलन व ग्रुप के मालिक एवं निदेशक की संपत्ति को चिन्हित करेगी। ताकि आरोपियों की वैध एवं अवैध संपत्तियों के आधार पर ध्वस्तीकरण एवं ज ब्तीकरण की कार्रवाई हो सकें। इसके अलावा ठगी के पूरे नेटवर्क की भी कुंडली खंगाली जाएंगी।