रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
उत्तराखंड: सीएम योगी आदित्यनाथ का पूरा परिवार प्रदेश के पौड़ी जिले में रहता है बता दें की उनके परिवार की सुरक्षा बड़ा दी गई है जिसका सबसे बड़ा कारण आपको बता दें की यूपी के प्रयागराज में हुए अतीक अहमद और अशरफ खुलेआम और मीडिया कर्मी के सामने हत्या कर दी गई जिसके बाद सीएम योगी पर भी खतरा मंडरा रहा है आपको बता दें की जिसके बाद उत्तराखंड में भी राजनेताओं की सुरक्षा बढ़ाई जा रही हैं। बता दें की की इस बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।
वहीं आपको बता दें की यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार में उनकी मां के अलावा दो भाई और बहन रहती हैं उनका पूरा परिवार पंचूर गांव में रहता है। बता दें की अतीक अहमद हत्याकांड के बाद योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा में तैनात पुलिसकर्मियों की संख्या को बढ़ाया गया है। इससे पहले उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का सुरक्षा घेरा भी बड़ा किया गया।
आपको यह भी बता दें की उत्तराखंड पौड़ी जिले की एसएसपी श्वेता चौबे ने मीडिया को बताया कि पहले से ही यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार को सुरक्षा दी जाती है, लेकिन समय और परिस्थितियों को देखकर लगातार सुरक्षा की समीक्षा की जाती है। बता दें की अभीतक एक गनर और पांच पुलिसकर्मी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा में तैनात रहते थे। हालांकि अभी उनकी सुरक्षा बढ़ाई गई है आज ही योगी आदित्यनाथ के परिवार से मिलने के लिए एसएसपी श्वेता चौबे ने सीओ स्तर के अधिकारी को मौके पर भेजा था, जिसके बाद यह दिशा निर्देश दिए गए हैं कि योगी आदित्यनाथ के परिवार की सुरक्षा बढ़ाई जाए।
साथ ही एसएसपी श्वेता चौबे के ने कहा की सीएम योगी आदित्यनाथ का पंचूर गांव पहले ही राजस्व क्षेत्र में आता था, लेकिन अब उस इलाके में एक पुलिस थाना खुल गया है योगी आदित्यनाथ के घर पर दिन में चार से पांच बार पुलिस की गश्त की जा रही है। साथ ही वहां से लोकल थाना प्रभारी भी लगातार परिवार के संपर्क में है बता दें कि बीते साल ही योगी आदित्यनाथ अपने गांव पंचूर आए थे यहां वो अपने परिवार के साथ एक रात रूके थे।