रिपोर्टर- साक्षी सक्सेना
सितारों की दुनिया से बड़ी खबर सामने आ रही है आपको बता दें की तारक मेहता का उल्टा चश्मा जो पूरे देश में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला शो है बता दें की इस शो को बच्चे से लेकर बड़े तक बहुत पसंद करते हैं आपको बता दें की तारक मेहता का उल्टा चश्मा में नजर आने वाली रोशन और जेनिफर मेस्त्री बंसीवाल ने शो के निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया था। अब इस पर शो में ‘भिड़े’ की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर ने प्रतिक्रिया दी है।
अब शो के निर्माता पर शो में मिसेस रोशन सिंह सोढ़ी की भूमिका निभाने वाली जेनिफर मेस्त्री बंसीवाल ने निर्माता पर यौन उत्पीड़न का आरोप लगाया है। उन्होंने यह भी कहा कि वे उन पर कई बार हावी होने का प्रयास कर चुके हैं। इसे वे शुरुआत में नजरअंदाज करती थी ताकि वह काम से हाथ ना धो बैठे। उन्होंने सेट पर के व्यवहार की भी बात की। उन्होंने कहा, “सभी वहां पर बतौर बंधुआ मजदूर काम कर रहे हैं।”
अब इस पर शो में भिड़े की भूमिका निभाने वाले मंदार चंदावरकर ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने पिंकविला से बातचीत की। उन्होंने कहा, “मुझे पता नहीं कि उसने ऐसा क्यों किया। मैं अभी भी सोच में हूं। मैं यह भी नहीं जानता कि इन दोनों के बीच में क्या हुआ है।” जब मंदार से पूछा गया कि क्या सेट पर पुरुष प्रधान व्यवहार किया जाता है। इस पर उन्होंने कहा, “यहां पर पुरुष प्रधान मानसिकता नहीं है बल्कि यहां लोगों को स्वस्थ और खुशी का वातावरण मिलता है। अन्यथा यह शो इतना लंबा नहीं चलता।”
आपको बता दें की इसके पहले जेनिफर ने कहा था कि शो के निर्माता ने कई बार उनसे फेवर मांगा था। वे उनकी बातों को नजरअंदाज करती थी क्योंकि वह काम से हाथ नहीं धोना चाहती थी अब उनका कहना है कि पानी सिर के ऊपर चला गया है। उन्हें सेट के अंदर जाने नहीं दिया जाता और जबरन दरवाजा बंद कर दिया जाता है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने एक वकील को हायर किया है और उन्हें जल्द न्याय मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि उन्होंने निर्माता के खिलाफ यौन उत्पीड़न का मामला दर्ज करा दिया है।