उत्तराखंड: नैनीताल से बड़ी खबर आपको बता दें की यहां स्थित जेल में बंद कैदी ने आत्महत्या करने की कोशिश की जिससे परिसर के हंगामा मच गया। गनीमत रही कि अन्य कैदियों और कारागार कर्मियों ने उसे यह प्रयास करते देख लिया जिसे छुड़ा कर बीडी पांडे अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।
जानकारी के मुताबिक इस कैदी को बीते आठ जून को एनडीपीएस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में कारागार भेजा गया था, जो नशे का आदी बताया जा रहा है। जेल अधीक्षक की ओर से तल्लीताल थाने में तहरीर देकर उसके विरुद्ध कार्रवाई की मांग की गई है।
बता दें की घटना से जिला कारागार परिसर के तब हड़कंप मच गया, जब न्यायिक हिरासत में चल रहे एक कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया। जिसके बाद अन्य कैदियों ने कारागार कर्मियों को इसकी सूचना दी कैदी को किसी तरह काबू कर कर्मी तत्काल उसे बीडी पांडे अस्पताल ले गए जहां उसका उपचार चल रहा है।
वहीं डॉ. प्रतीक ने बताया कि कैदी के गले और हाथ में चार कट के निशान हैं। साथ ही सिर पर भी चोट है कट अधिक गहरे नहीं होने के कारण वह खतरे से बाहर है इधर मामले में जेल अधीक्षक संजीव ह्यांकी ने बताया कि वनभूलपुरा निवासी कैदी को आठ जून को एनडीपीएस मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया था।
बता दें की कैदी के स्वजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है जिन्होंने पूर्व में भी कैदी द्वारा घर में आत्महत्या का प्रयास किए जाने की बात स्वीकारी है अन्य कैदियों व कर्मियों से पूछताछ में पता लगा कि कैदी नशे का आदी था नशा ना मिलने पर कैदी ने ये आत्मघाती कदम उठा लिया। बताया कि आत्मघाती कदम उठाने पर कैदी पर कार्रवाई की मांग को लेकर तल्लीताल थाने में तहरीर दी गई है साथ ही मनोचिकित्सक से कैदी के उपचार को संपर्क किया गया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना