किलाखेड़ा क्षेत्र में पूर्व नगर पंचायत के अध्यक्ष रहे मोहम्मद सफी अंसारी के एनएच 74 पर बारात घर के बाहर बने मदीना मुस्लिम होटल में कुछ बदमाशों ने तोड़फोड़ और लोगों के साथ मारपीट भी की बता दें की जिससे आस पास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की मामला केलाखेड़ा का जहां एनएच 74 पर स्थित होटल मदीना मुस्लिम में कुछ लोगों द्वारा होटल तोड़फोड़, लूटपाट, और गोलीबारी की गई साथ ही एक कर्मी के साथ मारपीट भी की गई जिसे निजी अस्पताल भर्ती कराया गया हैं बता दें की होटल के सामान की लूट हुई है इसके साथ ही सामानों की तोड़ फोड़ भी की है सारा सामना उथल पुथल कर दिया गया। और साथ ही गल्ले में रखा कैश भी लूट लिया गया लोगों ने बताया की कैश काउंटर पर रखे दो फोन भी लूट लिए गए, किसी भी बदमाश की पहचान नहीं हो पाई है बता दें की वहां पर काम करने वाले युवक ने बताया की 20 से 25 लोग गाड़ी से उतरे फिर उन्होंने मोहाल देखा और फिर होटल के अंदर आकर बर्तन फेंकने लगे, फिर उसमे से दो लोगों होटल के बाहर फायरिंग भी की साथ ही होटल का सारा सामान तोड़ा और उसके बाद होटल में लगी एलसीडी भी उखाड़ कर ले गए, साथ ही होटल में लगे सीसीटीवी कैमरे भी बदमाशों ने तोड़ दिए, होटल में काम करने वाले युवक ने यह भी बताया की जो पेमेंट दुकान वाले को देने थी लगभग 3 से 4 लाख रुपए वह भी बदमाश लूट कर ले गए,
वहीं पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष मोहमद सफी अंसारी समेत होटल के मालिक और कर्मचारी थाने पहुंचे जहां लूट करने वाले बदमाशों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
नोट: आगे की अपडेट जारी है…