बड़ी खबर बता दें की बीती रात में रुद्रपुर शहर के ट्रांजिट कैंप हुई पति पत्नी की हत्या और महिला को घायल करने वाले फरार आरोपी का फोटो जारी किया है। बता दें की पुलिस ने कहा की राज उर्फ जगदीश पुत्र प्रहलाद निवासी अनवा शाहजहांपुर उत्तरप्रदेश का रहने वाला है और ट्रांजिट कैंप में एफआईआर दर्ज है। बता दें की ये फरार व्यक्ति शातिर किस्म का अपराधी है। थाना ट्रांजिट कैम्प क्षेत्रान्तर्गत दिनांक 03-08-2023 को संगीन अपराध 02 हत्यायें कर व एक महिला पर जानलेवा हमला कर गम्भीर रुप से घायल कर घटनास्थल से फरार है, जिसकी उम्र करीब 33 वर्ष है l
बता दें की उक्त अभियुक्त राज उर्फ जगदीश से सम्बन्धित कोई भी लाभप्रद सूचना से थाना स्थानीय को अवगत कराने का कष्ट करें। सूचना देने वाले का नाम पता गोपनीय रखा जायेगा व उचित ईनाम भी दिया जायेगा।
आप इस नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं
एसएचओ ट्रांजिट कैंप – 9412088605
सिटी कन्ट्रोल रुम – 9411112980
क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर – 9411111991
पुलिस अधीक्षक नगर – 9411112742
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना