रिपोर्ट- राकेश अरोरा
गदरपुर। स्कार्पियो की टक्कर से बाइक सवार विद्युत विभाग के संविदा कर्मी सत्येंद्र की मौत मामले में पुलिस ने मृतक सत्येंद्र के पिता की तहरीर पर स्कॉर्पियो चालक के खिलाफ हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया। वही, पुलिस ने हाईवे पर जाम लगाने वाले 20 नामजद एबं करीब 40 अज्ञात प्रदर्शनकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है। पुलिस का दावा है कि करीब डेढ़ घंटे लगे जाम से एंबुलेंस के अलावा अन्य जनता को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा।
गौरतलब है कि बीते शनिवार को मझराशिला के पावर हाउस में संविदा कर्मी के रूप में कार्य कर रहे सत्येंद्र नाम के एक विवाहित युवक की बाइक को गदरपुर से पावर हाउस की ओर जाते समय मजरा शीला के कब्रिस्तान पर एक स्कॉर्पियो वाहन ने टक्कर मार दी थी। टक्कर लगने से सत्येंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया था जिसे रुद्रपुर के एक निजी चिकित्सालय में ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई थी। सत्येंद्र की मौत से गुस्साए परिजनों एवं दर्जनों ग्रामीणों ने मृतक के शव को हाईवे पर रखकर आरोपी स्कार्पियो चालक के खिलाफ केस दर्ज करने की मांग को लेकर प्रदर्शन किया था। जिससे करीब डेढ़ घंटा यातायात बाधित रहा। हालांकि सीओ भूपेंद्र सिंह भंडारी के आश्वासन पर प्रदर्शनकारियों ने धरना समाप्त कर दिया था। पुलिस ने सत्येंद्र के पिता राजनाथ की तहरीर पर आरोपी स्कार्पियो चालक बलवंत कंबोज पुत्र भगवान दास निवासी रजपुरा नंबर 2 के खिलाफ हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर लिया हैं। साथ ही हाईवे पर प्रदर्शन कर रहे करीब 20 नामजद लोगों एवं 30 से 40 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस ने हाईवे पर जाम लगाने के आरोप में केस दर्ज कर लिया है। जाम लगाने वालों के खिलाफ की गई कार्रवाई में पुलिस का दावा है कि हाइवे पर जाम लगने से एंबुलेंस में जा रहे रोगियों के अलावा जनता को भी तमाम कठिनाइयों का सामना करना पड़ा था।