उत्तराखंड: प्रदेश के भाजपा के नेता और पूर्व कैबिनेट मंत्री साथ ही हाल ही में गदरपुर विधायक अरविंद पांडेय के नाम से किसी ने फेक ट्विटर अकाउंट बना लिया। और इसके बाद इससे अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़ी बातें ट्वीट कर दीं। आपको बता दें कि इसे लेकर पूर्व मंत्री ने डीजीपी से मुलाकात की। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने आईजी कुमाऊं निलेश आनंद भरणे को जांच कराने के आदेश दिए हैं। पूर्व मंत्री अरविंद पांडेय बीते सोमवार को डीजीपी से मिलने पहुंचे। उन्होंने बताया कि किसी ने उनके नाम से एक ट्विटर अकाउंट बना लिया है। इस पर अतीक अहमद हत्याकांड से जुड़ी कुछ बातें लिखी गई हैं। इससे उनकी और पार्टी की छवि धूमिल हो रही है। लिखित शिकायत के बाद डीजीपी ने जांच कराने के निर्देश दिए हैं
आपको बता दें की सबसे पहले अकाउंट को बंद कराने के लिए कहा गया है ताकि इससे आगे और कोई ट्वीट न हो सके। वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने बताया कि इस तरह से माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। जल्द ही मामले में खुलासा कर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना