रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
उत्तराखंड: प्रदेश के उधमसिंहनगर जिले में बड़ते धोखाधड़ी के मामलों के बीच एक और मामला सामने आया है यह मामला सामिया लेक सिटी का है आपको बता दें की बीते 12-13.04.2023 को 1-मो0 फरदीन खान पुत्र, मो० सहजाद खान डॉ० फरहीन खान,पुत्री सहजाद खान, फिरदोस खान पत्नी, मो सहजाद खान, सहजाद खान पुत्र स्व0 हाजी मो असरफ खान निवासी गण खान बिल्डिग बरेली रोड लालकुँआ नैनीताल के द्वारा सामीया लेक सीटी के मालिक जमीले खान व डारेक्टर संगीर अहमद खान निवासी गाजीयाबाद उ0 प्र0 से प्लोट की रजिस्ट्री करने के एवज से वर्ष 2011-2012 में कुल धन राशी 48,30000 रूपये देने के उपरांत भी निर्धारित प्लोट के बजाय किसी अन्य प्लोट की छलकर कुटरचित रजिस्ट्री तैयार कर धन राशी देने के उपरांत भी कब्जा ना देने, ना ही जमीन खरीदने की एवज से दी गयी धन राशी को अब तक वापस भागने पर भी वापस ना करने के सम्बन्ध में में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर से उक्त प्रकरण के सम्बन्ध में शिकायत की गयी जिस पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के जाँच के उपरांत उपरोक्त चारो प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुए अभियोग पंजीकृत करने के आदेश दिये गये। जिस सम्बन्ध में कोतवाली रूद्रपुर मे मुकदमा FIR NO- 215/2023, 216/2023,217/2023,218/2023 11/S 420/467/468/471/120 B IPC बनाम मालिक जमीले खान निवासी दिल्ली व डारेक्टर सगीर अहमद खान निवासी गाजीयाबाद 30 प्र0 के विरूद्ध पंजीकृत कराया गया है। आपको बता दें की सामीया लेक सीटी काशीपुर रोड जो वर्ष 2011 से लगभग 75 एकड में मौजूद है। जिसमें रजिडेन्सल आवास और प्लोट मौजूद है। अब तक सामीया लेक सीटी के सम्बन्ध में इससे पूर्व भी कई सिविल व आपराधिक मामले दर्ज हुऐ है। आरोपियों के द्वारा हम सज होकर कई व्यक्तियो से फर्जी करिके से पैसे हड़प लिये गये है जिस सम्बन्ध में वृस्तीत जाँच की जा रही है। अपराध की गम्भीरता को देखते हुए तत्काल कार्यवाही करते दोनो ही आरोपियों के घरो मे दबिश दी गयी जिस मे आरोपी डारेक्टर सगीर अहमद खान पुत्र शकील अहमद खान फ्लेट नं0-1 1707 लैवोनी अपाटमैन्ट क्रासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद वाडी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को दिनांक 13.04.2023 समय 15.30 बजे पर स्थान गाजियाबाद उत्तर प्रदेश मुकदमा FIR NO-215/2023, 216/2023,217/2023,218/2023 U/S 420/467/468/471/120 B IPC मे गिरफ्तार किया गया है।
एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने बताया की मुख्य आरोपी जमील ए खान उपरोक्त के घर पर दबीश दी जा रही है और अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है। आरोपी डारेक्टर सामीया लेक सीटी सगीर अहमद खान पुत्र शकील अहमद खान फ्लेट नं0-11707 लैवोनी अपाटमैन्ट कासिंग रिपब्लिक गाजियाबाद वाडी गाजियाबाद उत्तर प्रदेश को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर, व क्षेत्राधिकारी के निर्देशन में प्रभारी निरीक्षक के कुशल नेतृत्व में टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा सह आरोपी सगीर खान उपरोक्त को गिरफ्तार किया गया है और उपरोक्त प्रकरण से जुड़े पीडित व्यक्तियों की तलाश कर बयान दर्ज कर दावेजी साक्ष्य एकत्र कर कठोर से कठोर कार्यवाही करने का प्रयास किया जा रहा है।