शिक्षा के क्षेत्र से जुड़ी बड़ी खबर आपको बता दें की…. उत्तराखंड के केंद्रीय गढ़वाल विश्वविद्यालय के पौड़ी परिसर में लापरवाही के कारण बीकॉम के 5 छात्र फेल हो गए हैं, ऐसे में अब फेल हुए छात्रों ने छात्र संगठन के साथ मिलकर कॉलेज निदेशक के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है, छात्रों ने बताया कि परीक्षा के दौरान उन्हें फाइनेंशियल अकाउंट का बैक पेपर दे दिया गया, जबकि उनका रेगुलर अटेंप्ट था। ऐसे में रेगुलर के बजाय बैक अटैंप्ट करने से 5 छात्र मुख्य परीक्षा में फेल हो गए।
बता दें की छात्र इस गड़बड़ी को लेकर कई दफा कॉलेज परिसर निदेशक के चक्कर भी काट चुके हैं, उनका कहना है कि कोई समाधान नहीं निकला। ऐसे में अब छात्रों ने लापरवाह स्टाफ और कॉलेज परिसर निदेशक का घेराव किया, बीकॉम में फेल हुए छात्रों ने बताया कि कॉलेज की इस लापरवाही का खमियाजा वे भुगत रहे हैं। ऐसे में उनके द्वारा कोई गलत कदम उठाया गया, तो इसका जिम्मेदार कॉलेज प्रशासन होगा. पीड़ित छात्र अर्जुन गोदियाल ने बताया कि इस सम्बंध में कई बार केंद्र निदेशक के चक्कर काटने के बाद भी कोई समस्या का हल नहीं निकला है। उन्होंने कहा कि अगर समस्या का हल नहीं निकला, तो वे बड़ा कदम उठाने के लिए मजबूर होंगे।
वहीं परिसर निदेशक प्रभाकर बडोनी ने बताया कि इस सम्बंध में वाइस चांसलर स्तर पर वार्ता की जा रही है, ताकि छात्रों का भविष्य खराब न हो, वहीं परीक्षा के दौरान प्रश्न पत्र वितरित करने वाले स्टाफ पर भी उचित कार्रवाई करने का आश्वासन परिसर निदेशक ने दिया है, वहीं इस पूरे मामले में गढ़वाल केन्द्रीय विवि के परीक्षा नियंत्रक एचएम आजाद ने बताया कि उन्हें इस मामले में केंद्र निदेशक द्वारा बताया गया है, इस सम्बंध में जांच की जाएगी, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कार्रवाई भी की जाएगी, उन्होंने कहा कि छात्रों के भविष्य को देखते हुए निर्णय लिया जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना