रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
बड़ी खबर आपको बता दें की नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो के पूर्व जोनल निदेशक समीर वानखेड़े के खिलाफ सीबीआई ने भ्रष्टाचार का केस दर्ज किया है। बता दें की बहुचर्चित मामला महाराष्ट्र में आर्यन खान क्रूज ड्रग्स केस का मामला फिर निकला है। बता दें की जहां नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो और मुम्बई पुंलिस के बाद अब सीबीआई की एंट्री हो गई है दरअसल, इससे पहले NCB ने केस की जांच के लिए एक SIT बनाई थी। वहीं, NCB की टीम जांच के लिए दिल्ली से टीम आई थी। बता दें की शुरू में मुंबई पुलिस के असिस्टेंट कमिश्नर पुलिस लेवल का अधिकारी मामले की जांच कर रहे थे। फिलहाल, अब इस मामले में सीबीआई ने 4 अन्य अधिकारियों के खिलाफ भी केस दर्ज किया है, एजेंसी ने आरोपियों के मुंबई, दिल्ली रांची और कानपुर में 29 ठिकानों पर छापेमारी।
आपको जानकारी के लिए बता दें की समीर वानखेड़े ने अक्टूबर साल 2021 में मुंबई में कॉर्डेलिया क्रूज जहाज पर रेड को लीड किया था उस दौरान बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खांन को भी गिरफ्तार किया गया था। बता दें की सीबीआई ने आर्यन खान क्रूज मामले से संबंधित भ्रष्टाचार के एक मामले में मुंबई एनसीबी के पूर्व क्षेत्रीय निदेशक समीर वानखेड़े और तीन अन्य के खिलाफ मामला दर्ज किया है। इस दौरान सीबीआई ने मुंबई, दिल्ली, रांची (झारखंड) और कानपुर (उत्तर प्रदेश) में 29 ठिकानों पर छापेमारी की है एनसीबी ने रिश्वतखोरी के मामले में वानखेड़े और अन्य की जांच के लिए सीबीआई को लिखा था।
सीबीआई ने एनसीबी के तत्कालीन अधिकारी और आर्यन खान मामले के हेड रहे समीर वानखेडे व अन्य चार अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार का मामला दर्ज कर लिया है। ये मामला एनसीबी की विजिलेंस रिपोर्ट की fact-finding के आधार पर दर्ज किया गया है। बता दें कि आर्यन खान मामले में एनसीबी की विजिलेंस टीम ने एक विस्तृत जांच रिपोर्ट समीर वानखेडे व अन्य के खिलाफ तैयार की थी, जिसे पहले एनसीबी के डीजी को सौंपा गया था, जिसके बाद यह रिपोर्ट गृह मंत्रालय को भेजी गई थी।
वहीं सूत्रों के मुताबिक, आपको बता दें की इस रिपोर्ट में समीर वानखेडे व अन्य के खिलाफ गंभीर आरोप साबित हुए थे। साथ ही समीर वानखेड़े के तार विदेश तक खेले बताए गए थे, जिसके आधार पर सीबीआई इस मामले की जांच कर रही थी। हालांकि, सीबीआई ने शुरुआती जांच के बाद यह एफआईआर दर्ज की है। सीबीआई सूत्रों के मुताबिक समीर, बानखेड़े समेत 5 लोगो के खिलाफ FIR दर्ज की गई है, जिसमें NCB के अन्य अधिकारी शामिल है।