रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
उत्तर प्रदेश: इस वक्त की बड़ी खबर आपको बता दें की माफिया और यूपी के बाहुबली अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास बम फेंका गया है आपको बता दें की यूपी के प्रयागराज में लगातार के बमबाजी की जा रही है एक और खबर सामने आई है। और इस बार उस व्यक्ति के घर के पास बम फेंका गया जिसने कल ही अतीक अहमद की हत्या के किसने करवाई इसको लेकर बड़ा बयान दिया था और आज उनके उनके घर के पास बमबाजी की गई है आपको बता दें की यह बम अतीक अहमद के वकील विजय मिश्रा के घर के पास फेंका गया है। बता दें की अतीक के वकील विजय मिश्रा के कर्नलगंज क्षेत्र के घर के पास कुछ युवक बम फेक कर वहां से भाग निकले। इस घटना के बाद पुलिस जांच पड़ताल में जुट गई है
साथ ही आपको बता दें कि कुछ महीने पहले ही 24 फरवरी को प्रयागराज के धूमनगंज इलाके में उमेश पाल पर भी बम और गोलीबारी से हमला किया गया था। इसी हमले में राजू पाल हत्याकांड के प्रमुख गवाह उमेश पाल की जान चली गई थी साथ ही उसके दो सुरक्षाकर्मी भी मारे गए थे। और अब अतीक के वकील जिन्होंने कल ही ये बयान दिया था की सीएम योगी के पास सीलबंद चिट्ठी पहुंचेगी जिसमे मरवाने वाले का नाम होगा और आज ही उनके घर के पास बमबाजी की गई। क्या एक तरफ से साजिश है???
इस बमबाजी के घटना के बाद से ही लोगों में दहशत का माहौल है फिलहाल बम से कोई हताहत नहीं हुआ है। कर्नलगंज पुलिस मामले की जांच में जुट गई है वहीं कहा जा रहा है कि यह बम दहशत फैलाने के उद्देश्य से फेंका गया है।