रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
यूपी के प्रयागराज में बीते शनिवार रात हुए अतीक अहमद और अशरफ अहमद की हत्या के आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है आपको बता दें की हत्या करने वाले तीनों आरोपियों से पुलिस की पूछताछ जारी है। साथ ही आपको बता दें की इस हत्याकांड के आरोपी लवलेश तिवारी की पहली तस्वीर सामने आई है। इसके अलावा लवलेश तिवारी के पिता और भाई का भी बयान आ गया है अब तक की पूछताछ में पुलिस ने कई खुलासे हुए हैं, आरोपियों ने इस हत्याकांड की वजह भी बताई है।
आपको जानकारी के लिए बता दें की गैंगस्टर से नेता बने अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ को गोली मारने वाले शूटर लवलेश तिवारी के पिता यज्ञ तिवारी ने कहा, “हमें कोई जानकारी नहीं की वह वहां कैसे पहुंच गया और हमें इससे कोई मतलब नहीं है। यह प्रयागराज में कब से है हमें नहीं पता यह आखिरी बार 7-8 दिन पहले आया था.” जबकि सूत्रों का दावा है कि लवलेश तिवारी बांदा का जिसने अतीक और अशरफ की हत्या की है।परिवार वालों ने बहुत पहले ही उससे संबंध तोड़ दिए थे अपराध और नशे कि आदत की वजह से परिवार ने संबंध तोड़ा था।