Bharat और Canada tension के बीच बड़ी खबर आपको बता दें की भारत में अगले आदेश तक कनाडा के नागरिकों की नो एंट्री हो गई है, आपको बता दें की पहले दोनों देशों के डिप्लोमेट्स को सस्पेंड किया और अब नई दिल्ली ने कनाडाई नागरिकों के लिए वीजा सेवाओं को अनिश्चित काल के लिए निलंबित कर दिया है, दोनों देशों के बीच तनाव उस वक्त बढ़ गया जब कनाडा के पीएम ने खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या का आरोप भारत पर लगाया।
वीजा सेवाओं के निलंबन की कोई औपचारिक घोषणा नहीं की गई है, हालांकि कनाडा में वीजा आवेदन केंद्र चलाने वाले बीएलएस इंटरनेशनल ने इस संबंध में अपनी कनाडाई वेबसाइट पर एक मैसेज पोस्ट किया है. इस संदेश में लिखा, “भारतीय मिशन से महत्वपूर्ण सूचना: परिचालन कारणों की वजह से गुरुवार (21 सितंबर 2023) से भारतीय वीजा सेवाओं को अगली सूचना तक निलंबित कर दिया गया है.”
भारतीय अधिकारी ने की पुष्टि
मामले पर एक भारतीय अधिकारी ने निलंबन की पुष्टि की लेकिन इसको लेकर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया, उन्होंने कहा, “भाषा स्पष्ट है और यह वही कहती है जो वह कहना चाहती है.” यह पहली बार है जब भारत ने कोविड-19 महामारी के बाद वीजा निलंबित किया है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना