देश की राजधानी दिल्ली में पटाखों पर बैन के बाद आपको बता दें की हल्द्वानी में पटाखों को लेकर गाइडलाइन जारी हुई हैं, पढ़िए पूरी जानकारी…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की दीपावली का समय नजदीक है, ऐसे में हल्द्वानी में पटाखों का बड़ा व्यापार होता है, कुमाऊं की आर्थिक राजधानी कहे जाने वाले हल्द्वानी शहर में पहाड़ से लेकर मैदान तक के पटाखों का कारोबार होता है, ऐसे में जिला प्रशासन ने पटाखे बेचने वालों को सख्त हिदायत दी है कि बिना लाइसेंस और आबादी वाले क्षेत्र में पटाखे बेचते हुए पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह द्वारा पटाखों को लेकर निर्देश जारी किए गए है, बाजार के भीतर इस बार पटाखा बाजार नहीं लगेगी। पुलिस और प्रशासन ने यह तय किया है, साथ ही आतिशबाजी के लिए प्रशासन और अग्निशमन विभाग मिलकर एक स्थान तय करेंगे। दीपावली से तीन दिन पूर्व आतिशबाजी बेचने की अनुमति प्रदान की जाएगी।
सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह का कहना है कि पटाखे के जो भी भंडारण हैं, वह शहर से बाहर होंगे. इसके अलावा उनके पास अग्निशमन विभाग का अनापत्ति प्रमाण पत्र और लाइसेंस होना जरूरी है. सिटी मजिस्ट्रेट ऋचा सिंह ने कहा है कि जिलाधिकारी के निर्देश पर हल्द्वानी शहर और उसके आसपास सभी पटाखा बेचने वाले होलसेलर दुकानदारों के लाइसेंस निरस्त कर उन्हें पटाखे हटाने के निर्देश दिए गए थे. जिनकी दुकानें पटाखों से खाली कर दी गई हैं. अब दीपावली से तीन दिन पूर्व प्रशासन तय करेगा कि आतिशबाजी का बाजार कहां लगेगा और अग्निशमन विभाग सहित अन्य विभागों की एनओसी के बाद ही पटाखे बेचने की परमिशन दी जाएगी।
गौरतलब है हल्द्वानी शहर की आबादी लगातार बढ़ती जा रही है. इस कारण आग के दृष्टि से शहर अति संवेदनशील है. पूर्व में आग लगने की कई घटनाएं हो चुकी हैं. ऐसे में जिला प्रशासन इस बार पटाखों का कारोबार करने वालों से सख्ती से नियमों का पालन करवा रहा है।