रिपोर्ट- साक्षी सक्सेना
बड़ी खबर आपको बता दें की कई दिनों से फरार चल रहे खालिस्तान कट्टर नेता अमृतपात सिंह की पत्नी किरणदीप कौर को पुलिस ने अमृतसर एयरपोर्ट पर रोका गया है। मिली जानकर के मुताबिक कहा जा रहा है की अमृतपाल की पत्नी किरणदीप कौर एयरपोर्ट से लंदन भागने की फिराक में थी। वहीं अब एयरपोर्ट पर ही पंजाब पुलिस की टीम किरणदीप कौर से पूछताछ कर रही है।
जानकारी के लिए बता दें कि किरणदीप कौर एनआरआई है। 28 साल की किरणदीप और अमृतपाल की शादी 10 फरवरी को हुई थी। पुलिस अमृतपाल की पत्नी से न केवल उसके पति के ठिकाने के बारे में बल्कि उसके काम के बारे में भी पूछताछ कर रही है। मिली जानकारी के अनुसार, यह भी बता दें की किरणदीप कौर की फ्लाइट का समय 1.30 बजे है। वह 11.30 पर एयरपोर्ट पहुंची थी। पूछताछ अभी भी जारी है।बता दें की किरणदीप कौर अलगाववादी संगठन बब्बर खालसा के संपर्क में थी। 2020 में यूके में पुलिस की रडार आ गई थी
आपको बता दें की पुलिस ने अमृतपाल सिंह की मां और पत्नी से भी पूछताछ की थी। उसकी पत्नी किरणदीप कौर भी पंजाब पुलिस के बड़े शक के घेरे में है। अमृतपाल ने किरणदीप के साथ इसी साल 10 फरवरी को शादी की थी। किरण का परिवार ब्रिटेन में रहता है। वह इंटरनेट के जरिए अमृतपाल के संपर्क में आई और विवाह कर लिया। अमृतपाल अपने रिश्तेदारों तक को भी किरण से नहीं मिलने देता था? इसकी वजह की छानबीन की जा रही है।