Friday, December 1, 2023
Home India Update ADR Report" में बड़ा खुलासा, 40 प्रतिशत मौजूदा सांसदों पर आपराधिक मामले...

ADR Report” में बड़ा खुलासा, 40 प्रतिशत मौजूदा सांसदों पर आपराधिक मामले दर्ज, हर सांसद की औसत संपत्ति 38 करोड़ रुपये; पढ़िए ये खास रिपोर्ट👉…..

क्या आपको बता दें की हमारे देश के करीब 40 प्रतिशत सांसदों के खिलाफ अपराधिक मामले दर्ज है ये हम नहीं कह रहे बल्कि चुनाव अधिकार निकाय एडीआर ने यह जानकारी दी है, बता दें की देश के लगभग 40 प्रतिशत मौजूदा सांसदों के खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज हैं, जिनमें से 25 प्रतिशत ने हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण और महिलाओं के खिलाफ अपराध के तहत गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं। चुनाव अधिकार निकाय एडीआर (Association for Democratic Reforms) ने यह जानकारी दी है।

 

बता दें एडीआर ने कहा कि लोकसभा और राज्यसभा के प्रत्येक सांसद की संपत्ति का औसत मूल्य 38.33 करोड़ रुपये है और 53 (सात प्रतिशत) अरबपति हैं। एसोसिएशन फॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स (एडीआर) और नेशनल इलेक्शन वॉच (एनईडब्ल्यू) ने लोकसभा और राज्यसभा की 776 सीटों में से 763 मौजूदा सांसदों के स्व-शपथ पत्रों का विश्लेषण किया है।यह आंकड़ा सांसदों द्वारा अपने पिछले चुनाव और उसके बाद का कोई भी उप-चुनाव लड़ने से पहले दायर किए गए हलफनामों से निकाला गया है। लोकसभा की चार सीटें और राज्यसभा की एक सीट खाली है और जम्मू-कश्मीर की चार राज्यसभा सीटें अपरिभाषित हैं।

 

एक लोकसभा सांसद और तीन राज्यसभा सांसदों के हलफनामों का विश्लेषण नहीं किया जा सका क्योंकि ये दस्तावेज़ उपलब्ध नहीं थे। उसके मुताबिक, विश्लेषण किए गए 763 मौजूदा सांसदों में से 306 (40 प्रतिशत) मौजूदा सांसदों ने अपने खिलाफ आपराधिक मामलों की जानकारी दी है और 194 (25 प्रतिशत) मौजूदा सांसदों ने उनके खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले होने की जानकारी दी है जिनमें हत्या, हत्या के प्रयास, अपहरण, महिलाओं के खिलाफ अपराध आदि से संबंधित मामले शामिल हैं।

 

एडीआर ने कहा कि दोनों सदनों के सदस्यों में, केरल के 29 सांसदों में से 23 (79 प्रतिशत), बिहार के 56 सांसदों में से 41 (73 प्रतिशत), महाराष्ट्र के 65 सांसदों में से 37 (57 प्रतिशत), तेलंगाना के 24 सांसदों में से 13 (54 प्रतिशत) दिल्ली के 10 सांसदों में से पांच (50 प्रतिशत) ने अपने शपथपत्रों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले घोषित किए हैं। उसने कहा कि बिहार के 56 सांसदों में से लगभग 28 (50 प्रतिशत), तेलंगाना के 24 सांसदों में से नौ (38 प्रतिशत), केरल के 29 सांसदों में से 10 (34 प्रतिशत), महाराष्ट्र के 65 सांसदों में से 22 (34 प्रतिशत) और उत्तर प्रदेश से 108 सांसदों में से 37 (34 प्रतिशत) ने अपने स्व-शपथपत्रों में गंभीर आपराधिक मामलों की जानकारी दी है।

 

विश्लेषण में कहा गया कि भाजपा के 385 सासंदों में से 139 (36 प्रतिशत), कांग्रेस के 81 सांसदों में से 43 (53 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 36 सांसदों में से 14(39 प्रतिशत), राजद के छह सांसदों में से पांच (83 प्रतिशत), माकपा के आठ सासंदों में से छह (75 प्रतिशत), आम आदमी पार्टी के 11 सांसदों में से तीन (27 प्रतिशत), वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 31 सांसदों में से 13 (42 प्रतिशत) और राकांपा के आठ सांसदों में से तीन (38 प्रतिशत) सांसदों ने हलफनामों में उनके खिलाफ आपराधिक मामले दर्ज होने की जानकारी दी है।

 

वहीं एडीआर के मुताबिक, भाजपा के 385 सांसदों में से लगभग 98 (25 प्रतिशत), कांग्रेस के 81 सांसदों में से 26 (32 प्रतिशत), तृणमूल कांग्रेस के 36 सांसदों में से सात (19 प्रतिशत),राजद के 6 सांसदों में से 3 (50 प्रतिशत), माकपा के 8 सांसदों में से 2 (25 प्रतिशत), आप के 11 सांसदों में से 1 (9 प्रतिशत) वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के 31 में से 11 (35 प्रतिशत) और राकांपा के 8 में से 2 (25 प्रतिशत) सांसदों ने अपने हलफनामे में गंभीर आपराधिक मामले घोषित किए हैं।

 

ग्यारह मौजूदा सांसदों ने हत्या (भारतीय दंड संहिता धारा-302) से संबंधित मामलों , 32 मौजूदा सांसदों ने हत्या के प्रयास (आईपीसी धारा-307) के मामलों जबकि 21 मौजूदा सांसदों ने महिलाओं के खिलाफ अपराध से संबंधित मामलों की घोषणा की है। इन 21 सांसदों में से चार सांसदों ने दुष्कर्म (आईपीसी धारा-376) से संबंधित मामलों की घोषणा की है। प्रति सांसद उच्चतम औसत संपत्ति वाला राज्य तेलंगाना (24 सांसद) है, जिनकी औसत संपत्ति 262.26 करोड़ रुपये है, इसके बाद आंध्र प्रदेश (36 सांसद) है, जिनकी औसत संपत्ति 150.76 करोड़ रुपये है, उसके बाद पंजाब (20 सासंद) आता है जहां सांसदों की औसत संपत्ति 88.94 करोड़ रुपये है।

 

सांसदों की सबसे कम औसत संपत्ति वाला राज्य लक्षद्वीप (1 सांसद) है, जहां सांसद की औसत संपत्ति 9.38 लाख रुपये है, इसके बाद त्रिपुरा (3 सांसद) की औसत संपत्ति 1.09 करोड़ रुपये और मणिपुर (3 सांसद) की औसत संपत्ति 1.12 करोड़ रुपये है।

 

 

 

 

 

रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना 

RELATED ARTICLES

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Most Popular

*Uttarakhand” आज पूरा होगा नगर निकायों का कार्यकाल, कल से DM के हवाले; जारी की शासन ने अधिसूचना..पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

Uttarakhand" आज नगर निकाय का कार्यकाल पूरा हो रहा है, अभी इस साल निकाय चुनाव होना संभव नहीं है, क्योंकि कुछ महीने बाद लोक...

*गजब” विधानसभा चुनाव खत्म होते ही बढ़ गए LPG सिलेंडर के दाम, लोगों पर फिर मंहगाई की मार; पढ़िए पूरी ख़बर👉…*

गजब है राजनीति चुनाव खत्म मतलब खत्म, जी हां आपको बता दें की 5 राज्यों में विधानसभा चुनाव जो हो चुके है, उसके खत्म...

*Shocking” अपनी मां की लाश के साथ 1 साल तक साथ रहीं बेटियां, पड़ोसी, रिश्तेदारों को भनक तक नहीं; अंदर का नजारा देख उड़े...

आपके परोस में किसी घर में एक साल तक एक बॉडी के साथ घर का कोई शख्स पूरे एक साल तक उस लाश के...

*Shocking News” रेस्तरां में महिला ने किया ऑर्डर सलाद पर परोस दी गई इंसानी कटी हुई उंगली, प्लेट में शरीर का अंग देख होश...

क्या हो अगर आप किसी रेस्तरां में अपने लिए कुछ ऑर्डर करे लेकिन उसकी जगह आपको कोई इंसानी मांस परोस दिया जाए, तो आपका...

Recent Comments

Translate »