बड़ी खबर आपको क्राइम की बता दें की उत्तरप्रदेश के केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के लखनऊ स्थित घर पर एक युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया है। युवक मंत्री के बेटे का दोस्त था। बताया जा रहा है कि उसकी मौत मंत्री के बेटे की पिस्टल से चली गोली से हुई है घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। पुलिस के कई आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं फोरेंसिक टीम भी मौके पर मौजूद है घटनास्थल से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
जानकारी के मुताबिक आपको बता दें की घटना लखनऊ ठाकुरगंज थाना क्षेत्र के बेगरिया गांव में केंद्रीय मंत्री के दूसरे आवास पर हुई है। केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के घर पर एक युवक का शव मिला है युवक की मौत सिर पर गोली लगने से हुई है। वहीं, बताया जा रहा है कि युवक मंत्री के बेटे का दोस्त था. कहा जा रहा है कि युवक की मौत मंत्री के बेटे की पिस्टल से चली गोली से हुई है. जानकारी होने पर पश्चिमी डीसीपी राहुल राज, एडीसीपी चिरंजीवी नाथ सिन्हा सहित भारी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंच गया है. मामले में पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में ले लिया. फिलहाल मामले में पुलिस पूछताछ कर रही है. मौके से फोरेंसिक टीम साक्ष्य जुटा रही है।
सूत्रों के मुताबिक मंत्री कौशल किशोर के बेटे विकास किशोर का दोस्त विनय श्रीवास्तव मंत्री के आवास पर आया हुआ था। सुबह चार बजे सिर पर गोली लगने से विनय श्रीवास्तव की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि गोली विकास किशोर की पिस्टल से चली थी। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है. इस मामले को लेकर डीसीपी वेस्ट राहुल राज का कहना है कि विनय श्रीवास्तव को गोली लगी है। सिर पर चोट का निशान है घर पर रात में कई लोग आए हुए थे खाना खाने के बाद गोली चली है मौके से पिस्टल भी मिली है. पिस्टल विकास किशोर की बताई जा रही है। जांच की जा रही है. सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. पता किया जा रहा है कि किसने गोली मारी है. फोरेंसिक टीम को जांच में लगाया है. तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. जांच की जा रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना