उत्तरप्रदेश के काशी का बहुचर्चित मामला को पूरे देश में चर्चाओं में क्योंकि वह लोगों अर्थात सनातन धर्म की आस्था से जुड़ा है। काशी का ज्ञानवापी मुद्दा जिस पर सभी पार्टी के नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेक रहें हैं बता दें की अब इस पर यूपी के सीएम का बड़ा बयान सामने आया हैं बता दें की यूपी के सीएम योगी ने कहा कि ज्ञानवापी को मस्जिद कहना ठीक नहीं है त्रिशूल मस्जिद के अंदर क्या कर रहा है? योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सवा 6 साल से सरकार में हैं कहने वाले कहते हैं पर कोई दंगा नहीं हुआ। देखें कि कैसे पंचायत चुनाव, निकाय चुनाव, विधानसभा चुनाव होते हैं
उन्होंने कहा की पश्चिम बंगाल में भी पंचायत चुनाव हुए थे और वहां का क्या हाल हुआ था। वे पूरे देश को पश्चिम बंगाल बनाना चाहते हैं, जैसे टीएमसी की सरकार ने अभी पश्चिम बंगाल में किया था। कैसे वहां विरोधी दलों के नेताओं को मारा गया, ये चीजें आंखें खोलने वाली हैं लेकिन इन पर तो कोई बोलता नहीं है।1990 में कश्मीर में जो कुछ हुआ उस पर सब लोग मौन थे आखिर ये दोहरा दृष्टिकोण क्यों?
वहीं इसके अलावा सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, देश संविधान से चलेगा, मत और मजहब से नहीं। देखिए मैं ईश्वर का भक्त हूं, लेकिन किसी पाखंड में विश्वास नहीं करता आप मत और मजहब अपने तरीके से होगा। अपने घर में होगा आपके मस्जिद, इबादतगाह तक होगा सड़क पर प्रदर्शन करने के लिए नहीं और आपको किसी दूसरे पर नहीं थोप सकते हैं देश में किसी को रहना है, तो उसे राष्ट्र को सर्वोपरि मानना होगा अपने मत और मजहब को नहीं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना