रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
उधमसिंहनगर पुलिस द्वारा एक बहुत हत्याकांड का आज खुलासा किया गया। आपको जानकर हैरान होगी की इस हत्याकांड का एक आरोपी भारतीय सेना में तैनात है। आपको जानकारी के लिए बता दें की दिनांक 24-08-2023 को दिन में करीब 14.20 बजे थाना पन्तनगर पर वन विभाग के कर्मचारियों द्वारा सूचना दी गयी कि पन्तनगर में संजय वन से 1.5 कि0 मि0 आगे किसी व्यक्ति का शव पड़ा है उक्त सूचना पर तत्काल पुलिस टीम मौके पर गई तो पाया कि एक पुरुष उम्र करीब 30-35 साल का शव जो काफी दिन पुराना था व काफी सड़गल चुका था जिसके सीने में चाकू का घाव था व शव के शरीर पर टैटू बने थे फेका गया है घटना की जानकारी उच्चाधिकारीगणो को दी गयी एंव मौके से महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये । शव की शिनाख्त के प्रयास किये गये किन्तु शव सडागला होने के कारण शव की शिनाख्त नही हो पाई । हाईवे पर हुयी इस सनसनीखेज नृशंस हत्या के खुलासे हेतु एसएसपी मंजूनाथ टीसी द्वारा SP क्राइम, SP-CITY महोदय के नेतृत्व एंव CO रुद्रपुर /आप्स के पर्यवेक्षण में थाना पन्तनगर उधमसिंहनगर की 04 टीमो का गठन कर आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये । पुलिस टीम द्वारा विभिन्न जनपदों में व उत्तर प्रदेश के सीमावर्ती जिलों मे जाकर शव की शिनाख्त हेतु प्रयास किए गए। दिनांक 28/ 8/2023 को मृतक की पहचान युसू उर्फ यशवन्त गौड़ पुत्र हरक सिंह निवासी ग्राम सतबूंगा थाना मुक्तेश्वर के रूप में हुई, जिस संबंध में मृतक के भाई कमल सिंह गौड़ पुत्र हरक सिंह द्वारा दिनांक 28.8.2023 को समय 19:55 पर थाना पन्तनगर में तहरीर दी जिस आधार पर थाना पंतनगर में FIR NO- 161-2023 धारा 302, 201 भादवी बनाम गौरव सिंह आदि पंजीकृत किया गया पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1. गौरव सिंह पुत्र स्व0 श्री हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम व पोस्ट भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, 2. संजय बिष्ट उर्फ संजू पुत्र स्व0 श्री हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम व पोस्ट भटेलिया थाना मुक्तेश्वर, जनपद नैनीताल, 3. मुदित हर्ष गौड़ पुत्र श्री प्रकाश गौड़ निवासी सदबूंगा, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष को हत्या में प्रयुक्त स्विफ्ट कर के साथ दिनांक 29/8/2023 को समय 15.10 बजे टाण्डा जंगल से गिरफ्तार किया गया, त्वरित कार्यवाही करते हुए मुकदमा पंजीकृत होने के 21 घण्टे अन्दर अभियुक्तगण गौरव बिष्ट आदि को गिरफ्तार किया जा चुका हैं. पूछताछ में अभियुक्त गौरव सिंह बिष्ट ने बताया कि मृतक युसू उर्फ यशवन्त गौड़ ने मेरे 50 हजार रुपये देने थे, युसू उर्फ यशवन्त गौड़ मुझे गन्दी गन्दी मां बहन की गालिया दे रहा था यह बात मेरे दिल को चुभ गयी, मैने उसकी छाती मे चाकू घुसैड दिया व युसू उर्फ यशवन्त गौड़ के शव को हम लोगे ने टांडा बैरियर चौकी से करीब आधा किलो मीटर नीचे आकर सड़क किनारे फेंक दिया। अभि0 की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल चाकू और कपडे बरामद किये जा चुके है। आरोपी को न्यायालय पेश किया गया।
अभियुक्त का नाम / पता:-
(1) गौरव सिंह बिष्ट पुत्र स्व हिम्मत सिंह बिष्ट निवासी ग्राम लेटीखूंगा, ससबैनी, पोस्ट भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर, उम्र 28 वर्ष
(2) मुदित हर्ष गौड़ पुत्र प्रकाश गौड़ निवासी सदखूंगा, थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल उम्र 25 वर्ष (3) संजय सिंह उर्फ संजू पुत्र स्व0 हिम्मत सिंह निवासी ग्राम लेटीबंगा, ससबैनी, पोस्ट भटेलिया, थाना मुक्तेश्वर उम्र 26 वर्ष