आज कल के समय रिश्ते खत्म होने के कगार पर हैं क्योंकि आपने ऐसे कई मामले देखें होगे जिसमे रिश्ते को ताक पर रख कर घटना को अंजाम दिया जाता है, चाहे वह भाई बहन का हो या फिर बहन बहन का, ऐसा ही कुछ देखने को मिल रहा है रुड़की में एक बहन ने दूसरी बहन पर एफआईआर दर्ज करवाई है, और कई आरोप भी लगाए हैं दरअसल आपको बता दें की रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की एक बहन ने दूसरी बहन पर जबरन वसूली करने और भाई से एक करोड़ रुपये की मांग करने के आरोप में एफआइआर दर्ज कराया है। मांग पूरी नहीं होने पर झूठे मुकदमे में फंसाने और जान से मारने की धमकी देने के भी आरोप लगाए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
आपको बता दें की रुड़की विधायक प्रदीप बत्रा की बहन अंजू डाबर निवासी पालम विहार, गुरुग्राम, हरियाणा ने सिविल लाइंस कोतवाली पुलिस को तहरीर दी है।
बहन और उनके पति पर भाई को बदनाम करने का आरोप
बता दें तहरीर में अंजू डाबर ने आरोप लगाया कि उनकी बहन मंजू कपूर और पति अनिल कुमार निवासी रुड़की उनके विधायक भाई प्रदीप बत्रा को बदनाम करने की कोशिश कर रहे हैं। बताया कि उनके पिता रामप्रकाश बत्रा का एक मकान था। पिता की मौत के बाद भाई प्रदीप बत्रा ने मेहनत से संपत्ति बनाई। पिता की संपत्ति मां के नाम थी।
बताया कि वर्ष 2018 में मां की मौत हो गई थी। इस बीच भाई प्रदीप बत्रा ने बहन मंजू कपूर को कभी 10 लाख रुपये को कभी पांच लाख रुपये दिए। कई बार मदद भी की। बताया कि हम दोनों बहनों ने 19 मार्च 2019 को रुड़की तहसील में आकर मां की संपत्ति भाई प्रदीप बत्रा के नाम करने का शपथ पत्र दिया था।
बहन कर रही एक करोड़ रुपये की मांग
आरोप लगाया कि अब बहन और उसके पति भाई प्रदीप बत्रा से एक करोड़ रुपये की मांग कर रहे हैं। पैसे न देने पर प्रदीप बत्रा और उनकी पत्नी व बच्चों को झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं। अंजू डाबर के मुताबिक उनके भाई ने उन्हें यह बात बताई। सिविललाइंस कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक मनोज मैनवाल ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
बहन ने भी कोर्ट से मुकदमे के कराए थे आदेश
रुड़की: मंजू कपूर ने कुछ दिन पहले विधायक प्रदीप बत्रा पर धोखाधड़ी कर संपत्ति कब्जाने का आरोप लगाया था। इस मामले में एसीजेएम कोर्ट से मुकदमा दर्ज कराने के आदेश भी सिविललाइंस कोतवाली पुलिस के नाम कराए थे। कोर्ट ने इस मामले में कोतवाली पुलिस को मुकदमा दर्ज करने के आदे दिए थे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना