उत्तराखंड में भारी का तांडव जारी है। बता दें उत्तराखंड में अभी लोगों को बारिश से निजात मिलने वाली नहीं है मौसम विभाग ने प्रदेश में भारी बारिश का अनुमान जताया है। देहरादून मौसम विभाग द्वारा उत्तराखंड के 7 जिलों में भारी बारिश का फिर से रेड अलर्ट जारी किया गया है। रेड अलर्ट बागेश्वर,पौड़ी, देहरादून, उधम सिंह नगर, चंपावत, पिथौरागढ़, टिहरी जिलों के लिए जारी किया गया है। मौसम विभाग ने इन जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है।
वहीं भारी बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने सभी अधिकारियों को सतर्कता बरतने के निर्देश जारी किए हैं। उत्तराखंड के कई हिस्सों में देर रात से लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कहा है कि 23 और 24 अगस्त को प्रदेश के 7 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। लिहाजा भारी बारिश को देखते हुए तमाम जिले के जिलाधिकारी और रेस्क्यू टीम को अलर्ट पर रहने के निर्देश दिए गए हैं।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना