हरियाणा के नूंह में हुई हिंसा को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है बता दें की हरियाणा के नूंह हिंसा मामले में फिरोजपुर झिरका से कांग्रेस विधायक मामन खान इंजीनियर को नूंह पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। सूत्रों के अनुसार पुलिस ने देर रात को ही कांग्रेस विधायक मामन खान को गिरफ्तार कर लिया। मामन खान के गिरफ्तार होने के बाद नूंह पुलिस में काफी हलचल दिख रही है, रात को ही नगीना पुलिस स्टेशन सहित जिले के मुख्य सार्वजनिक स्थानों पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है। हालांकि फिलहाल पुलिस पुष्टि करने से पल्ला झाड़ रही है हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज समेत बीजेपी के कई नेताओं ने मामन खान पर नूंह हिंसा भड़काने का आरोप लगाया है।
आपको एक बार फिर बता दें की 31 जुलाई को हरियाणा के नूंह में ब्रजमंडल यात्रा के दारौन 2 समुदायों के बीच हिंसा हुई थी। नूंह हिंसा की जांच हरियाणा एसआईटी कर रही है, नूंह हिंसा को लेकर एसआईटी कांग्रेस विधायक मामन खान से पूछताछ करना चाहती है, इसके लिए मामन खान को 2 बार नोटिस दिया जा चुका है, कांग्रेस विधायक तबीयत खराब का हवाला देकर दोनों बार एसआईटी के सामने पेश नहीं हुए। वहीं, इसके बाद मामन खान ने हाईकोर्ट में याचिका दायर कर मांग की थी कि एसआईटी को स्थानांतरित कर दिया जाए. इसके अलावा उन्होंने कोर्ट में अनुरोध किया कि हरियाणा पुलिस को कोर्ट निर्देश दे कि वह जांच लंबित रहने के दौरान उनके खिलाफ कोई दंडात्मक कार्रवाई न करें. 14 सितंबर को कोर्ट ने उनकी याचिका को खारिज करते हुए कानूनी विकल्प तलाशने के साथ निचली अदालत में जाने के लिए कहा.
बता दें कि नूंह हिंसा मामले में पुलिस ने बिट्टू बजरंगी को भी गिरफ्तार किया था. हालांकि बाद में बिट्टू बजरंगी अभी जमानत पर है. हालांकि एसआई अभी जांच पड़ताल में जुटी है
बता दें कि, 31 जुलाई 2023 को नूंह में ब्रज मंडल शोभायात्रा के दौरान 2 समुदायों के बीच हिंसा हुई थी. इस हिंसक घटना में 2 होमगार्ड के जवान सहित 6 लोगों की जान चली गई थी और 60 से अधिक लोग घायल भी हुए थे. नूंह हिंसा में 50 से ज्यादा वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया था।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना