Uttar Pradesh, Facebook page of Deputy CM’s son hacked… उत्तर प्रदेश से एक और बड़ी ख़बर आपको बता दें की प्रदेश के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के बेटे योगेश मौर्या का फेसबुक पेज हैक कर लिया गया है। अब हैकरों द्वारा उनके अकाऊंट से आपत्तिजनक पोस्ट और फ़ोटो शेयर किए है। वहीं, जब इसकी जानकारी केशव प्रसाद मौर्य के बेटे को हुई तो तुरंत उन्होंने इस बात की सूचना पुलिस को दी। फिलहाल पुलिस गहनता से मामले की जांच पड़ताल कर हैकर्स का पता लगाने में जुटी हुई है।
मिली जानकारी के मुताबिक, बीते मंगलवार देर रात को हैकर्स ने उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का फेसबुक पेज हैक कर लिया। इसके बाद उनके अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट डालने शुरू कर दिए। इतना ही नहीं बेधड़क बेखौफ हैकरस ने योगेश मौर्य के अकाउंट से कई आपत्तिजनक तस्वीरें भी शेयर की। बताया जा रहा है कि अगले दिन बुधवार सुबह योगेश मौर्य को इस बात की जानकारी हुई तो उन्होंने तत्काल पुलिस अफसरों से मामले की शिकायत की है।
योगेश मौर्य ने पुलिस से गुहार लगाई कि उनके अकाउंट से आपत्तिजनक पोस्ट शेयर करके उनकी सामाजिक और राजनीतिक छवि को खराब किया जा रहा है। पुलिस ने डिप्टी सीएम के बेटे की तहरीर के अधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ये भी पता लगाने की कोशिश कर रही है कि डिप्टी सीएम के बेटे के जरिए कहीं उनके छवि खराब करने की कोशिश तो नहीं की जा रही है। फिलहाल पुलिस साइबर एक्सपर्ट्स की मदद से आरोपियों को पकड़ने की कोशिश कर रही है।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना