Uttarakhand” पुलिस महकमें में उस समय हड़कंप मच गया जब उत्तराखंड पुलिस के फेसबुक पेज पर अचानक से एक अश्लील डीपी लग गई, जिसके बाद मात्र कुछ ही सैकेंड में अफरा तफरी का मौहल बन गया, तरह तरह के कमेंट आने लगे, लोग सवाल करने लगे की जब पुलिस ही सुरक्षित नहीं तो आम जन कैसे…
आपको बता दें की उत्तराखंड पुलिस का फेसबुक पेज साइबर अपराधियों ने हैक कर लिया था और उसमे अश्लील फोटो लगा दिया जिसके बाद पता चलने पर डीपी को बदला भी गया
अब उत्तराखंड पुलिस की फेसबुक पेज हैक हो गया है। तो आमजन का क्या होगा, लोग कैसे साइबर क्राइम से बच पाएंगे, ये बहुत बड़ा सवाल अब खड़ा हो गया है, फिलहाल उत्तराखंड पुलिस को इस मामले में सख्त से सख्त एक्शन लेना चाहिए….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना