देश की राजधानी दिल्ली से बड़ी खबर आपको बता दें की दिल्ली पुलिस के ACP अनिल सिसोदिया ने खुदकुशी कर ली है, उन्होंने अपने जंगपुरा स्थित आवास में खुद को गोली मारी… सुसाइड करते समय उन्होंने अपने घर को अंदर से बंद कर लिया था, एसीपी अनिल सिसोदिया की उम्र तकरीबन 55 साल है, तीन दिन पहले उनकी पत्नी की मौत हुई थी, गोली की आवाज सुन लोगों ने इसकी जानकारी स्थानीय पुलिस को दी।
बता दें की इसकी सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़कर देखा तो दंग रह गई, घर के अंदर कमरे में ACP अनिल सिसोदिया का शव खून से लथपथ पड़ा था, फिलहाल पुलिस ने उनके शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फिलहाल डीसीएसपी साउथ वेस्ट और साउथ ईस्ट मौके पर मौजूद हैं और तथ्यों की जांच कर रहे हैं। वे किसी को भी फ्लैट के अंदर प्रवेश की इजाजत नहीं दे रहे हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। अनिल सिसोदिया साउथ वेस्ट इलाके में तैनात थे।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना