Uttarakhand” जेल से छूटते ही एक हिस्ट्रीशीटर को जुलूस निकालना भरी पड़ गया, दरअसल आपको बता दें की देहरादून के रामपुर में कावड़ियों पर पथराव मामले में जेल गए हिस्ट्रीशीटर राशिद पहलवान व उसके भाईयों ने 200-300 लोगों के साथ कार व बाइक से जुलूस निकालकर जमकर हुड़दंग किया।
बता दें कि कांवड़ यात्रा के दौरान देहरादून पांवटा हाईवे से जा रहे कांवड़ियों पर बड़ा रामपुर में वर्ग विशेष के लोगों ने पथराव कर दिया था। पुलिस ने बड़ी मुश्किल से कानून व्यवस्था संभाली थी। जिसके बाद पुलिस ने संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हमले के सूत्रधार बताए जा रहे पूर्व जिला पंचायत सदस्य राशिद पहलवान व उसके भाईयों की हिस्ट्रीशीट खोली थी।
300 लोगों के साथ मिलकर निकाला जुलूस
इस मामले में जेल गए हिस्ट्रीशीटर राशिद पहलवान व उसके भाईयों ने जमानत पर रिहा होने के बाद बुधवार की देर सायं 200-300 लोगों के साथ मिलकर बड़ा गौहर शंकरपुर वाले रास्ते पर कार, बाइक आदि में लदकर जुलूस निकालकर नारेबाजी की। जिससे सड़क पर अनावश्यक रूप से जाम लग गया।
आने जाने वाले व्यक्ति व आवश्यक सेवाओं के वाहन फंस गए और इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने से आम जनता में रोष व्याप्त है। थानाध्यक्ष गिरीश नेगी ने सूचना पर तत्काल थाने स्तर पर जांच की गई और जांच में तथ्य सही पाए जाने पर थाना सहसपुर में आरोपितों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। थानाध्यक्ष के अनुसार नियमानुसार अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना