रुड़की। दुष्कर्म पीड़िता के साथ हुए अन्याय का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। दुष्कर्म पीड़िता के पक्ष भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने किया जोरदार हंगामा किया है। बताते चलें भीम आर्मी के कार्यकर्ता आरोपी युवक की गिरफ्तारी की मांग पर अड़े हुए हैं। बता दें दरोगा को कोतवाली में ही पूर्व जिला महासचिव ने लाठी डंडो से मारने की धमकी दी थी। जिसके बाद सिविल लाईन कोतवाली पुलिस ने हंगामा कर रही भीड़ को लाठियां फटकार कर दौड़ाया। वहीं पुलिस ने धमकी दे रहे भीम आर्मी के दो पदाधिकारियों को हिरासत में ले लिया है। साथ ही रेप पीड़िता को भी पुलिस ने कोतवाली के कमरे में बैठाया है। युवती से रेप के मामले में आरोपी युवक की गिरफ्तारी को लेकर कोतवाली में भीम आर्मी कार्यकर्ता जुट गए हैं। जिसके बाद से सिविल लाईन कोतवाली के बाहर समर्थकों का जमावड़ा लग गया है। वहीं पुलिस बल भी मौके पर मौजूद रहा।
दुष्कर्म पीड़िता के पक्ष में आई भीम आर्मी, जानिए क्या था मामला
RELATED ARTICLES