अब जिला विकास प्राधिकरण के नाम पर हो रही अवैध वसूली एक्शन मे विभाग……
ख़बर पड़ताल ब्यूरो। अगर आप भी मकान बना रहे है। या फिर कॉलोनी काट रहे हैं तो दिनों ऊधमसिंहनगर जिले के अलग-अलग नगरों और जिला मुख्यालय रुद्रपुर मे जिला विकास प्राधिकरण के फर्ज़ी कर्मचारी और अधिकारी बनकर कुछ लोग लोगों को चूना लगा रहे है। लोगों को धमकाते हैं और उसके बाद सेटिंग गेटिंग कर अपनी जेब गर्म कर रफूचक्कर हो जाते है। इस पूरे मामले को गंभीरता से लेते हुए लगातार मिल रही शिकायतों के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण के अधिकारियों ने हेल्पलाइन नंबर जारी करते हुए इस तरह के कार्यों में शामिल लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज करने की तैयारी कर ली है।
रुद्रपुर में इन दिनों जिला विकास प्राधिकरण को यह शिकायतें मिली है। कि जिला विकास प्राधिकरण के कर्मचारी और अधिकारी बनकर कुछ लोगों ने अपना निजी घर बनाने वालों और कालोनियों काटने वालो के साथ निर्माणधीन मकानो को सील करने ध्वस्त करने की कार्रवाई करने के नाम पर धमकाते हुए पैसों की वसूली की है। कुछ लोगो द्वारा जिला विकास प्राधिकरण के उन लोगों की जानकारी भी दी गई है। जो इस तरह के खेल मे शामिल है। वही विभाग भी अपने स्तर पर इन सभी के ख़िलाफ़ साक्ष्य जुटाने मे जुट गया है।
वही लगातार विभाग के नाम पर हो रही वसूली और शिकायतों के बाद अब जिला विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष हरीश कांडपाल अब पूरी तरह से कार्रवाई की तैयारी में दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने साफ तौर पर कहा है कि अगर कोई भी आपके पास जिला विकास प्राधिकरण के नाम से आकर धमकता है और कार्यवाही के नाम पर पैसे की मांग करता है तो आप सीधा हमारे इन हेल्पलाइन नंबर पर शिकायत कर सकते हैं👇👇
- नारायण सिंह नबियाल, सचिव: 9412982640 और रमेश चंद्र जोशी, ए.ई :9412017427 पर संपर्क कर सकते हैं। इसके साथ इन्होंने कहा है कि तुरंत ऐसा लोगों से आईडी मांगी जाए और आईडी ना दिखाने पर उनके फोटो खींचकर विभाग को उपलब्ध कराया जाए ताकि ऐसा लोगों के खिलाफ आपराधिक मुकदमे दर्ज कराए जा सके।
उन्होंने बताया कि ऐसे लोगों के खिलाफ विभाग लगातार जानकारी जुटा रहा है और कुछ जानकारी विभाग को प्राप्त हुई है।