देहरादून। शहर में बब्बर शेर की दस्तक से हड़कंप मच गया है। देहरादून मार्ग स्थित बड़कला हसनपुर गाँव के जंगल में बब्बर शेर के दिखने से हड़कंप मच गया है। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में बब्बर शेर दहाड़ता हुआ नजर आया है। जिसके बाद ग्रामीणों द्वारा वन विभाग को सूचना दी गई। जिसपर मौके पर वन विभाग की टीम पहुंच गई है फिलहाल वन विभाग की टीम ने ग्रामीणों को सतर्क रहने की हिदायत दी है। साथ ही बब्बर शेर का रेस्क्यू करने के लिए वन विभाग की टीम जंगल में उतर गई है।
हालांकि इस वीडियो की ख़बर पड़ताल पुष्टि नही करता कि यह वीडियो कब की है और कहा की है, लेकिन सोशल मीडिया पर यह वीडियो देहरादून मार्ग स्थित बड़कला हसनपुर गाँव के जंगल में बब्बर शेर के दिखने की वायरल हो रही है।