राजीव / एडिटर / ख़बर पड़ताल
रुद्रपुर। जीरो टोलरेंस की सरकार में भ्रष्टाचार चरम पर है। जिसका जीता जागता उदाहरण रुद्रपुर में देखने को मिल रहा है। शहर स्थित महाराजा अग्रसेन अस्पताल में अग्निशमन विभाग की फर्जी एनओसी का खेल भ्रष्टाचार की कई परतें खोल रहा है। आखिरकार किसकी मिलीभगत से अस्पताल को फायर की ऑफलाइन एनओसी जारी कर दी जबकि विभाग 2016 से ऑनलाइन है। वहीं अग्निशमन विभाग की ओर से मिली जानकारी के मुताबिक 1 फरवरी 2020 को विभाग द्वारा कोई एनओसी जारी नहीं की गई।
पूरे मामले की ख़बर पड़ताल द्वारा गहनता से पड़ताल की गई, जिसमें पाया कि विभाग द्वारा महाराजा अग्रसेन अस्पताल को 1 फरवरी 2020 की तारीख में कोई एनओसी जारी नहीं की गई है, जिसकी जानकारी अग्निशमन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने दी है। जांच का विषय तो यह है कि बिना अग्निशमन विभाग की अनुमति के आखिर किसकी मिलीभगत से महाराजा अग्रसेन अस्पताल को फायर की एनओसी जारी कर दी। इस मामले को लेकर ख़बर पड़ताल अपनी पड़ताल जारी रखेगा और मिलीभगत से इस खेल को अंजाम देने वाले शागिर्दों के चेहरों से पर्दाफाश करेगा।
वहीं इस मामले में यदि महाराजा अग्रसेन अस्पताल अपना पक्ष रखना चाहेगा तो ख़बर पड़ताल उनके पक्ष को भी प्राथमिकता के साथ रखेगा।