मेट्रीमोनियल ऐप के जरिए लोगों को अपना शिकार बनाया जा रहा है, आपको बता दें की एक मामला उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सामने आया है, जहां इस तरह की ठगी की गई है…
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के खदरा इलाके में रहने वाली एक युवती ने एक मेट्रीमोनियल साइट पर अपनी प्रोफाइल बनाई। उसे देखकर बशीरतगंज निवासी एक युवक ने युवती से करीबियां बढ़ाई और रिश्ता तय कर लिया। सचिवालय में नौकरी लगवाने का भी झांसा दिया। बहाना बनाकर युवती से 1.98 लाख रुपये ऐंठ लिए। अनैतिक संबंध बनाने से इनकार पर बदनाम करने की धमकी दी। परेशान होकर पीड़िता ने मदेयगंज थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।
मदेयगंज पुलिस को दी तहरीर में युवती ने बताया कि मेट्रीमोनियल साइट पर प्रोफाइल बनाने के बाद दो जनवरी को उसकी मुलाकात बशीरतगंज निवासी यशेंद्र से हुई थी। मुलाकातों के बाद दोनों का रिश्ता तय हो गया था। पीड़िता का कहना है कि आरोपित ने यह भी सपना दिखाया कि वह सचिवालय में उसकी नौकरी लगवाएगा और खर्च खुद वहन करेगा। पीड़िता ने उस पर भरोसा कर लिया, उसके बाद बहाने बनाकर वह रुपये मांगने लगा। धीरे-धीरे उसने 1.98 लाख रुपये अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
समाज में बदमाम करने की धमकी
युवती का आरोप है कि इस दौरान उसने अनैतिक संबंध बनाने का भी दबाव बनाया। इनकार करने पर समाज में बदनाम करने की धमकी दी। रुपये वापस मांगने पर ऊंची पहुंच और संबंधों का हवाला देकर संबंध तोड़ने और बदनाम करने की धमकी दी। मदेयगंज थाना प्रभारी इंस्पेक्टर अभय सिंह का कहना है कि युवती की तहरीर पर केस दर्ज कर आरोपों की जांच की जा रही है।
2700 देकर 1.49 लाख ठगे
इंदिरानगर निवासी दिव्या के वॉट्सऐप पर एक मेसेज आया, जिसमें इंवेस्टमेंट पर मोटे मुनाफे का हवाला दिया गया था। पीड़िता ने भरोसा किया और मेसेज भेजने वाले से बात कर टेलीग्राम ऐप से जुड़ गईं। कॉल करने वाले शख्स ने 7 हजार रुपये जमा कराकर उनके खाते में 9700 रुपये भेजे। 2700 रुपये का मुनाफा देख दिव्या को विश्वास हो गया और उन्होंने पांच बार में उसके खाते में 1.49 लाख रुपये जमा कर दिए। रकम जमा होने के बाद मुनाफे समेत रुपये मांगे तो जालसाज ने रुपये वापस करने के लिए उनसे 60 हजार रुपये और जमा करने के लिए कहा। यह भी कहा कि अगर वह रुपये जमा नहीं करती हैं तो उनकी पूरी रकम जब्त कर ली जाएगी। ठगे जाने का अहसास होने पर पीड़िता ने गाजीपुर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है।