आज के समय में जहां लड़का लड़की में कोई फर्क नहीं है बल्कि आज लड़कियां हर एक फील्ड में लड़कों से आगे चल रही हैं तो वहीं आज भी कुछ लोग बेटा पाने की चाहत में अनेकों हथकंडे अपनाते है, और कभी कभी हैवान भी बन जाते हैं एक ऐसा ही मामला उत्तर प्रदेश में देखने को मिला जहां बेटे की चाहत में एक परिवार अपराधी तो बना ही हैवान भी बन गया। तांत्रिक की बातों में आकर परिवार एक मासूम की बलि दे दी….
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना
आपको बता दें की मामला उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले का है जहां बेटे की चाहत ने एक परिवार को हैवान बना दिया, परिवार ने तांत्रिक के चक्कर में पड़कर 22 माह की मासूम बच्ची की बलि दे दी, पूरा मामला जिले के खोडारे थाना क्षेत्र के केशव नगर ग्रंट गांव का है, पुलिस ने पूरे मामला का खुलासा कर बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया, साथ ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
खोड़ारे थाना क्षेत्र के केशवनगर ग्रांट गांव के बाहर गन्ने के खेत में 22 माह की बच्ची का शव मिलने से सनसनी फैल गई थी, 16 सितंबर को घर से अचानक बच्ची गायब हुई और 2 दिन बाद 18 सितंबर को उसका शव मिला। पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की, पुलिस को पता चला कि पता चला की अलगू ने अपनी साली प्रियंका के कहने पर 22 महीने की मासूम बच्ची की जान ली थी।
पुलिस के मुताबिक गांव में रहने वाला तांत्रिक और उसकी पत्नी झाड़-फूंक करते हैं. अलगू काफी समय से बेटे के लिए परेशान था. इसके लिए उसने तांत्रिक से संपर्क किया था. तांत्रिक के कहने पर ही उसने पड़ोसी की 22 माह की बेटी की बलि दे दी थी।
सीओ मनकापुर नवीना शुक्ला ने बताया कि 22 वर्षीय मासूम बच्ची शव गांव के बाहर मिला था. पोस्टमार्टम में हत्या की पुष्टि हुई थी. बच्ची की बलि तंत्र मंत्र के चक्कर में दी गई थी. पुलिस ने हत्या में शामिल अलगू की साली प्रियंका उर्फ प्रीति, तांत्रिक, पत्नी जोखना और अलगू को गिरफ्तार कर लिया है. विधिक कार्रवाई कर हत्यारोपियों को जेल भेजा जा रहा है।