नए साल के जश्न में प्रतिबंधित हुक्का बन रहा आकर्षण का केंद्र, नियमों को ताक पर रख इवेंट ऑर्गनाइज़र कर रहे प्रचार
रुद्रपुर। नए साल के जश्न को लेकर शहर में तैयारियां शुरू हो गई है। जहां शहर के होटल व इवेंट ऑर्गनाइज़र जश्न की तैयारी में जुट गए हैं और जश्न मनाने के लिए भव्य आयोजन की तैयारियों में लगे हुए हैं। जिनका सोशल मीडिया पर जमकर प्रचार भी हो रहा है लेकिन नियमों को ताक पर रखकर होटल संचालक प्रतिबंधित हुक्का का प्रचार भी कर रहे हैं। प्रदेश में हुक्के पर प्रतिबंध लगा हुआ है लेकिन होटल संचालक नियमों की अनदेखी कर जमकर प्रचार में डटे हुए हैं।
वहीं जिला प्रशासन भी इसपर चुप्पी साधे हुए है। जबकि हुक्का प्रदेशभर में प्रतिबंधित है। एन्टी टबैको यूनिट भी शहर में चल रहे हुक्का बार की अनदेखी कर रहे हैं जबकि एंटी टबैको यूनिट के अध्यक्ष खुद जिलाधिकारी हैं। नियमों को ताक पर रख प्रतिबंधित हुक्का चलाने वाले इन होटल संचालकों पर कार्यवाही जरूरी है। जिससे प्रदेश में कानून व्यवस्था दुरुस्त रहे व किसी की सेहत के साथ खिलवाड़ न हो।