बंपर वोटों से जीत कर इतिहास रचाएंगे बाली – चावला
रफी खान/ काशीपुर
काशीपुर । प्रदेश में सियासी गर्माहट का पूरा फायदा उठाते हुए आम आदमी पार्टी ने सबसे पहले अपने विधानसभा प्रत्याशियों की लिस्ट आउट कर अन्य दलों से बाजी मारली है, आप कार्यकर्ताओं ने इसका लाभ लेते हुए जहां जनसंपर्क कर जनता में अपनी पकड़ बनानी शुरू कर दी है तो वहीं दूसरी और सत्ताधारी दल बीजेपी व कांग्रेस ने अपने पत्ते तक नहीं खोले हैं।
सियासी जानकारों का मत है कि शुरू से ही आप को कमजोर समझ रहे दोनों प्रमुख दलों के गले की फांस बन सकता है क्योंकि आप के प्रत्याशी जनसंपर्क में अन्य दलों से आगे निकलते हुए दिल्ली मॉडल और केजरीवाल कि साख को भुनाने में बहुत हद तक सफल हो रहे हैं।
वहीं इस मामले में आम आदमी पार्टी के जिलाध्यक्ष मुकेश चावला का कहना है कि इस बार पूरे जनपद के साथ ही प्रदेश में विधानसभा परिणाम चोकाने वाले होंगे क्योंकि जनता प्रदेश के रक्षक कर्नल कोठियाल को मुख्यमंत्री के तौर पर देखना चाहती है,उन्होंने यह भी दावा किया कि दीपक बाली काशीपुर से बंपर वोटों से जीत दर्ज कर कर इतिहास रचेंगे जहां बीजेपी और कांग्रेस प्रत्याशियों को अपनी साख बचानी मुश्किल होगा।