रुद्रपुर। कुछ दिनों पूर्व उधमसिंह नगर में आयी प्राकृतिक आपदा से ग्रस्त परिवारों को सहायता हेतु बजाज ऑटो लिमिटेड, पंतनगर के सामाजिक उत्तरदायित्व के तहत जानकी देवी बजाज ग्राम विकास संस्था हमेशा की तरह आगे आयी है। इनके द्वारा 1000 ड्राय राशन किट सोमवार को जिलाधिकारी रंजना राजगुरु को सौंपी गयी। जिससे कि प्रशासन द्वारा चिन्हित आपदाग्रस्त परिवारों को राशन का सहयोग हो सके। इस अवसर पर आरएम सिडकुल, बजाज ऑटो के प्लांट हेड मनोज केलकर, डीएम सपोर्ट सर्विस आशुतोष शर्मा, जेबीजीवीएस के जोनल हेड विजयपाल सिंह नेगी, टीम लीडर जे0एल0पाटीदार, सहा0 अधिकारी दीपरंजन, इंजीनियर पवन कुमार, जीवन सिंह जलाल तथा अन्य प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे।
आपदा पीड़ितों की मदद के लिए आगे आई बजाज ऑटो लिमिटेड, डीएम को सौंपी 1000 राशन किट
RELATED ARTICLES