उत्तराखंड: प्रदेश में लोकसभा चुनाव की तैयारिया तो जोर सोर चली रहीं हैं वहीं बागेश्वर उपचुनाव को लेकर भी कांग्रेस और बीजेपी ने अपनी पक्की तैयारी कर ली हैं वही इसी बीच बागेश्वर उपचुनाव से जुड़ी बड़ी खबर आपको बता दें की जिले में उपचुनाव को लेकर सियासत तेज है। तमाम पार्टियां लोगों को रिझाने के लिए घर-घर पहुंच रहे हैं। साथ ही लोगों को अपने पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर चुनाव प्रचार करने के आरोप में एक शिक्षक को नोटिस दिया गया है वहीं रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने शिक्षक को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है।
बता दें की बागेश्वर उपचुनाव को लेकर दोनों मुख्य पार्टियों के अलावा क्षेत्रीय पार्टियां भी पूरा दमखम दिखा रही हैं। वहीं निर्वाचन आयोग भी सभी पार्टी के प्रत्याशियों और कार्यकर्ताओं पर पैनी नजर जमाए हुए हैं इसी के तहत रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने एक शिक्षक को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है।
बता दें कि शिक्षक के द्वारा व्हाट्सएप ग्रुप में एक पार्टी के प्रचार हेतु प्रचार सामग्री डाली थी। जिसको देखते हुए शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि ने बताया कि शिकायत के बाद शिक्षक को नोटिस जारी कर दिया गया है इसके साथ ही उनकी टेक्निकल टीम भी जांच करेगी। नोटिस का उत्तर आने और टीम की जांच के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी रिटर्निंग ऑफिसर हरगिरि का कहना है कि उपचुनाव को सकुशल संपन्न कराने के लिए तैयारी पूरी है। वहीं चुनाव प्रचार में आचार संहिता का उल्लंघन करने वालों पर सख्त एक्शन लिया जाएगा।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना