टीवी का पॉपुलर सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में बबीता जी का किरदार निभाकर घर-घर में फेमस हुईं एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो खुद से जुड़ी कोई ना कोई पोस्ट शेयर करती रहती हैं। ऐसे में अब एक्ट्रेस दुबई के एक मस्जिद में बुर्का पहनकर पहुंचीं। उन्होंने इंस्टाग्राम पर इसकी तस्वीरों को शेयर की है। इसे शेयर करने के साथ ही वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गईं। लोग उन्हें मंदिर जाने की हिदायत देने लगे। उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।
एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता ने अबू धाबी से इंस्टाग्राम पर अपनी फोटोज को शेयर किया है। वो दुबई के शेख जायद ग्रैंड मस्जिद पहुंचीं। यहां जाने के बाद उन्होंने फोटोज भी क्लिक कराईं, जिसे फैंस के साथ इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उनके शेयर करने के बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गई हैं और लोग उन्हें जमकर खरी-खोटी सुनाने लगे। कमेंट बॉक्स में हिंदू फैंस जय श्रीराम के नारे लगाने लगे और बुर्के में एक्ट्रेस को देखकर मुस्लिम फैंस की खुशी का ठिकाना ही नहीं रहा। उनकी पोस्ट को करीब पांच लाख लाइक्स मिल चुके हैं और लोग खूब कमेंट्स कर रहे हैं।
मुनमुन दत्ता की फोटोज पर अगर लोगों के रिएक्शन्स की बात की जाए तो एक ने लिखा, ‘हिंदू हो मंदिर जाया करो मस्जिद नहीं।’ दूसरे ने लिखा, ‘हिंदी टैंपल की कमी है क्या जो मस्जिद जाती हो।’ तीसरे ने लिखा, ‘मुनमुन दत्ता बेवफा हैं।’ चौथे ने लिखा, ‘तुम औरतें सिर्फ मस्जिद के बाहर फोटो खिंचवा सकती हो अंदर नहीं।’ पांचवे ने लिखा, ‘आप बुर्के में एकदम मुस्लिम लग रही हो माशाल्लाह।’ इसके साथ ही एक अन्य ने लिखा, ‘हिंदूओं जरा जम के बोलों जय श्री राम।’ इसी तरह से लोग जमकर कमेंट्स कर रहे हैं और जय श्रीराम के नारे लगा रहे हैं।
आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता ने पोस्ट को शेयर करने के साथ पहले ही इस पर सफाई दे दी थी और हिंदू होने पर गर्व जताया था। उन्होंने लिखा था, ‘मुझे हिंदू होने पर गर्व है। इससे पहले कोई कुछ पूछे और इसे मूर्खतापूर्ण मान ले… मुझे हिंदू होने पर गर्व है। अगर मैं दूसरे देश जा रही हूं और वहां के कल्चर में जा रही हूं तो मैं उसका आदर करती हूं। मैं दूसरे धर्म के लोगों के उम्मीद करती हूं कि वो मेरे धर्म और मान्यताओं का मान करें।’
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना