कांग्रेस में बड़ती अंदरूनी कलह को लेकर सोनिया गांधी और कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने नेताओ को बड़ी सलाह दे डाली, आपको बता दें की हैदराबाद में आयोजित कांग्रेस की कार्यसमिति की बैठक के दौरान कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने रविवार को कहा कि “खुद की पार्टी के भीतर संघर्ष से बचने का सबसे अच्छा तरीका है कि मीडिया के सामने कोई भी विवादास्पद बयान ना दिया जाए, इसके साथ ही सोनिया गांधी ने भी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं को कहा है कि जो बयान कांग्रेस के हितों को नुकसान पहुचाए वो बयान मीडिया के सामने आना ही नहीं चाहिए।
हैदराबाद में कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) की बैठक के दूसरे दिन कांग्रेस राष्ट्रीय प्रमुख मल्लिकार्जुन खड़गे ने सभी स्तरों पर सभी पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं से नियमित रूप से लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं को सुनने के लिए कहा, क्योंकि कांग्रेस अब राष्ट्रीय लड़ाई के लिए जमीन तैयार कर रही है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन का कहना है कि “लोग विकल्प की तलाश कर रहे हैं और सबूत के तौर पर हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक चुनाव में मिली जीत का हवाला देते हैं. इसलिए हम मूकदर्शक बनकर नहीं रह सकते, हमें अपने लोकतंत्र को बचाने के लिए एकजुट होना होगा और इस तानाशाही सरकार को उखाड़ फेंकना होगा.”
मल्लिकार्जुन खड़गे ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा है कि “अब हमारे लिए आराम करने का समय नहीं है, भाजपा के शासन के चलते पिछले 10 सालों में आम लोगों के सामने चुनौतियां कई गुना बढ़ गई हैं. अब समय है हमें हमारे व्यक्तिगत हितों को किनारे रखकर अथक परिश्रम करने का, जिससे हम अपने व्यक्तिगत मतभेदों को किनारे रखकर पार्टी की सफलता को प्राथमिकता दे पाएं. केवल एकता और अनुशासन के माध्यम से ही हम अपने विरोधियों को हरा सकते हैं. यह कर्नाटक में स्पष्ट था, जहां हम एकजुट रहे और सफलता हासिल करने के लिए अनुशासन के साथ संघर्ष किया.”
सोनिया गांधी ने पार्टी नेताओं से आत्मसंयम बनाए रखने और ऐसी टिप्पणियों के साथ मीडिया में जाने से बचने को कहा जो कांग्रेस को नुकसान पहुंचा सकती हैं. पार्टी ने पहले ही उन पत्रकारों और मीडिया संगठनों की सूची जारी कर दी है, जिनके साथ कांग्रेस अब कोई बातचीत नहीं करेगी।
रिपोर्ट: साक्षी सक्सेना