उत्तराखण्ड में विधानसभा चुनाव 14 फरवरी को, 10 मार्च को होगा प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला
नई दिल्ली। देश के पांच प्रदेशों में चुनाव का बिगुल बज चुका है। निर्वाचन आयोग ने शनिवार को पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा की। मुख्य निर्वाचन आयुक्त सुशील चंद्रा ने बताया कि उत्तराखंड, पंजाब, गोवा में एक चरण में जबकि मणिपुर में दो और उत्तर प्रदेश में सात चरणों में मतदात होगा। मतदान की शुरुआत उत्तर प्रदेश में 10 फरवरी से होगी। सभी राज्यों के एक साथ 10 मार्च को मतगणना की जाएगी। चुनावों के दौरान सख्त प्रोटोकाल का पालन कराया जाएगा। जीत के बाद विजय जुलूस की इजाजत नहीं होगी। वहीं उत्तराखण्ड में चुनाव 14 फरवरी को होंगे व परिणाम 10 मार्च को घोषित किया जायेगा।